इलेक्ट्रिक कार अवतार E11 | Avatar E11

निर्माता | Manufacturing Company

चीन में एक नई इलेक्ट्रिक कार को हाल ही में लांच किया गया है, जिसका नाम है अवतार E11 | अवतार नाम की कंपनी ने इसे तैयार किया है। यह कंपनी 3 कंपनियों का ज्वाइंट वेंचर है  Huawei ने इस कार को चीन की  2 बड़ी कंपनियों CATL और Chengen Automobiles के साथ मिलकर तैयार किया है जिसे मिक्स मे अवतार कंपनी नाम देकर चीन में लांच किया गया है, अवतार कंपनी की यह पहली प्योर इलेक्ट्रिक कार है।

अवतार E11 की 700 km तक की ड्राइव रेंज रहती है। और यह 4 सेकंड में 100 km/h की स्पीड पकड़ सकती है।

बनावट और डिजाइन | Design & Looks

अवतार E11 मिड साइड एसयूवी है। इसका लुक बेहद अट्रैक्टिव है इसमें फ्रंट स्ट्रीट हैडलाइट्स लगे हैं। और इन लाइट्स के साथ बंपर पर डीआरएल लाइन, फोग लाइट्स लगी है। जो कार को काफी शानदार लुक देती है। इसमें बड़े एलॉय व्हील लगे हैं जो इसको स्पोर्टी लुक देते हैं। इस कार में पीछे की तरफ सिंगल टेल लाइट लाइन है। इसका बूट स्पेस भी काफी अच्छा है। इसमें 200kw वाट की बैटरी लगी है।

कीमत | Price

 इस कार की कीमत china में 3 लाख युआन है जो भारत मे लगभग 35 लाख रुपए हैं।

रेंज और पावर | Range & Power

कंपनी का दावा है कि अवतार E11 को फुल चार्ज करने पर यह कर 700 किमी तक का सफर तय कर सकती है और यह इतनी पावरफुल है कि मैं 4 सेकंड में इसे जीरो से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है?

मार्केट मे लोचिंग | Launching in Market

इस इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन अप्रैल –मई मे शुरू हो जायेगा और इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी अगस्त – सितम्बर तक प्रारम्भ हो जाएगी |

Leave a Reply