ये इलेक्ट्रिक एसयूवी बहुत ही जबरदस्त फीचर्स के साथ बाजार में जल्द ही लांच होने वाली है| माना जा रहा है कि यह टाटा नेक्सन EV के टक्कर की गाड़ी होने वाली है|

टोयोटो की इस कार का सभी को बेसब्री से इंतजार है इस कार के कांसेप्ट मॉडल को पिछले साल पेश कर दिया था।

यह कार 7.7 सेकंड में 0 से 100 किमी तक की गति पकड़ लेती है,व एक बार चार्ज करने पर 450 किमी तक की बैटरी रेंज देगी।

इस कार के फीचर्स बहुत ही जबरदस्त है,इसमें पारंपरिक शेप का स्टीयरिंग व्हील मिलता है। 

टोयोटा आने वाले समय में इस सीरीज़ में और भी कई मॉडल्स जोड़ने वाली है।इस इलेक्ट्रिक कार में ऑप्शनल सोलर सनरूफ भी मिलेगा।

कम्पनी ने दावा किया है कि यह कार हाई-आउटपुट चार्जर्स के साथ आएगी और इसे 150 kW चार्जर  के साथ 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।