You are currently viewing इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग | Electric Car Charging

इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग | Electric Car Charging

इलेक्ट्रिक कार कैसे चार्ज होती हैं | How to charge electric cars ?

   दोस्तों जिस प्रकार वर्तमान में हम अपने मोबाइल को फास्ट चार्ज व स्लो चार्ज करते हैं उसी प्रकार हम अपने Electric Cars को भी दो प्रकार से चार्ज कर सकते हैं।

(1). AC charging (slow charging) | धीमी गति से चार्ज

        Electric Car Charging में AC चार्जिंग एक आम विधि है। जब हम Electric Car को चार्ज करने के लिए उसके AC प्लग में प्लग करते हैं तो कार उस AC करंट को इनवर्टर में भेजती है जहां से वह DC में कन्वर्ट हो कर बैटरी में संचित कर लिया जाता है। AC को DC में परिवर्तित करने की वजह से चार्जिंग में समय अधिक लगता है।

AC चार्जिंग को दो भागों में विभाजित किया गया है जिसमें Level 1 और level 2 है।

AC Level-1  =  इसमें चार्जर 15 एंपियर के वॉल सॉकेट पर काम करते हैं  इस प्रकार के चार्जर से चार्ज करने में लगभग 10 से 12 घंटे लगते हैं।

AC level-2 =  इसमें चार्जिंग AC चार्जिंग बॉक्स से होती है जो Electric Car के साथ ही आते हैं। इस प्रकार के चार्जर से चार्ज करने पर लगभग 2 से 4 घंटे लगते हैं। इन चार्जर की मदद से आप अपने इलेक्ट्रिक वाहन को घर पर ही चार्ज कर सकते हैं।

(2).DC charging (fast changing)

        Electric Car Charging में फास्ट चार्जिंग के लिए DC प्लग होता है DC चार्जिंग के माध्यम से बिजली सीधी कार की बैटरी में संचित हो जाती है इसमें किसी भी प्रकार का रूपांतरण नहीं होता जिससे बैटरी कम समय में तेज गति से चार्ज हो जाती है। DC चार्जिंग में कार DC  करंट को इनवर्टर में ना भेज कर सीधे बैटरी में जमा करती है जिससे कार को चार्ज होने में कम समय लगता है और कार तेज गति से चार्ज होती है।

 DC चार्जिंग के लिए बहुत अधिक पावर की आवश्यकता होती है इसलिए सामान्यत यह घरों या व्यवसाय के स्थानों पर यह नहीं पाए जाते इस प्रकार के चार्जिंग स्टेशन हमें ज्यादातर राजमार्गों पर देखने को मिलते हैं।

    DC चार्जिंग को फास्ट चार्जिंग के तौर पर level-3 के रूप में रखा गया है।

इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने में लगने वाला समय।

      Electric Car Charging दो तरह से चार्ज कि जाती है पहला धीमी गति से चार्ज यह दूसरा तेज गति से चार्ज जिसमें धीमी गति से चार्ज करने में हमें 6 से 8 घंटे लग सकते हैं वहीं तेज चार्जिंग में हमें 50 से 120 मिनट फुल चार्ज करने में लगते हैं।

 किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज होने में उसकी बैटरी क्षमता मुख्य भूमिका निभाती है अधिक पावर  क्षमता की बैटरी में अधिक समय लगता है वही कम पावर क्षमता वाली बैटरी में कम समय लगता है।

फुल चार्ज में कितनी दूरी तय की जा सकती है?

      किसी इलेक्ट्रिक वाहन को फुल चार्ज करने पर वह कितनी दूरी तय करेगा यह उसकी बैटरी की क्षमता मे इंजन पर निर्भर करता है परंतु सामान्यतः 15 kwh बैटरी के खर्च पर 100 किलोमीटर तक एक कार को चलाया जा सकता है।

 सामान्य तौर पर इनकी रेंज गाड़ी के बैटरी व इंजन पर निर्भर करती है बैटरी पावर जितना अधिक होगा वह कार उतनी ही अधिक दूरी तय करने में सक्षम होगी।

 उदाहरण के तौर पर टेस्ला की कई कारों की रेंज लगभग 500 किलोमीटर से भी अधिक है।

Charging rates in India | भारत में चार्जिंग दरे

         किसी इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने में लगभग 20 से 30 यूनिट बिजली खर्च होती है जबकि किसी स्कूटर को चार्ज करने में लगभग 3 से 5 यूनिट बिजली लगती है।

  वर्तमान में भारत में कई शहरों में चार्जिंग रेट निर्धारित किए गए हैं जिनमें हम यहां कुछ शहरों में प्रचलित चार्जिंग रेट के बारे में बता रहे हैं।

(1).  दिल्ली –

                   * RS 4.5 per unit (लोन टेंशन चार्जिंग)

                   * RS 5  per unit (हाई टेंशन चार्जिंग)

 भारत के अन्य शहरों की तुलना में दिल्ली में चार्जिंग रेट्स सबसे कम है अगर हम दिल्ली में किसी  कार को चार्ज करते हैं तो यहां हमें 120 रुपए से  ₹160 तक चुकाने होंगे।

(2).  मुंबई –                

  * ₹ 15  per unit

 दिल्ली की तुलना में यहां चार्जिंग रेट बहुत अधिक है अगर हम यहां अपनी गाड़ी को फुल चार्ज करवाना चाहते हैं तो हमें ₹250 से ₹400 तक का खर्चा करना होगा।

(3). बेंगलुरु –

                   * ₹ 7.28  to ₹ 8.90 per unit

          दिल्ली के बाद बेंगलुरु में चार्जिंग रेट कम है यहां मुंबई की तुलना चार्जिंग रेट कम है यहां गाड़ी को फुल चार्ज करवाने पर 200 से ₹300 तक चुकाने होते हैं

कार को चार्ज करने से संबंधित ध्यान रखने योग्य बातें –

 (1). आवश्यक होने पर ही फास्ट चार्जिंग करें –

                हमें इलेक्ट्रिक कार को बार-बार फास्ट चार्जिंग करने से बचना चाहिए हमें जितना हो सके कार को बहुत कम ही फास्ट चार्ज करना चाहिए अगर हम लगातार फास्ट चार्जिंग अपनाते हैं तो हमारी कार की बैटरी का जल्दी खराब होने का डर रहता है जितना हो सके गाड़ी को धीमी चार्ज करें अधिक आवश्यक होने पर ही गाड़ी को फास्ट चार्ज करें।

  (2).  इलेक्ट्रिक कार को हमेशा 20 से 90% के मध्य ही चार्ज रखें –

                 हमें अपनी इलेक्ट्रिक कार को ना ही पूरी तरह खाली  और ना ही पूर्ण रूप से चार्ज रखना चाहिए इसकी जगह हमें अपने इलेक्ट्रिक वाहन को लगभग 90% तक चार्ज रखना चाहिए तथा इसे 20% से कम चार्ज नहीं रखना चाहिए। यदि आप अधिक दूरी तय करना चाहते हैं या लंबी यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आप इसे 100% चार्ज कर सकते हैं छोटी यात्राओं के लिए इलेक्ट्रिक वाहन को 20% से 90% के बीच चार्ज रखना चाहिए।

(3).   भीगी हुई इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने से बचें –

           दोस्तों अगर आप का इलेक्ट्रिक वाहन या इलेक्ट्रिक कार भीगी हुई है तो उसे चार्ज करते समय  सावधानी बरतनी चाहिए अपनी सेफ्टी का ध्यान रखते हुए ही उसे चार्ज में plug करें।

Leave a Reply