You are currently viewing टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर | Top 3 Electric Scooter In India

टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर | Top 3 Electric Scooter In India

परिचय | Introduction

Table of Contents

इलेक्ट्रिक कारों के साथ-साथ अब इलेक्ट्रिक स्कूटर भी मार्केट में लॉन्च होने लगे हैं पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख कर रहे हैं इलेक्ट्रिक कारों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है क्योकि इलेक्ट्रिक स्कूटर मे सधारण स्कूटर के मुकाबले कई अच्छे फीचर्स आ रहे हैं जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं आने वाले समय में बहुत से इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाले हैं इस पोस्ट में हम आपको टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बता रहे हैं |

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर  S1 और ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro | Ola Electric Scooter S1 & Ola Electric Scooter S1 Pro

परिचय | Introduction

 ओला इलेक्ट्रिक कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने बताया है कि है कि अगले साल से ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ओला इलेक्ट्रॉनिक बाइक बनाना शुरु कर सकती है।

  ओला इलेक्ट्रिक कंपनी अभी मार्केट में  ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और s1 pro इलेक्ट्रिक स्कूटर  के साथ मौजूद है। और साथ ही साथ ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 प्रो  की टेस्ट राइड कराने की भी शुरुआत की है यानी की ग्राहक अब इस स्कूटर को खरीदने से पहले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की राइड कर सकते हैं अभी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड की सुविधा दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद और बेंगलुरु में ही दी जाएगी।

 ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और s1pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसी साल 15 अगस्त को मार्केट में लांच किया गया था। जिसके चलते मार्केट में इनकी मांग को देखते हुए कंपनी ने कुछ समय पहले ही कहा है कि प्रोडक्शन केपीसीटी को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख यूनिट सालाना करेगी। ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने दावा किया है कि जब प्रोडक्शन पूरे जोर-शोर पर होगा तो पूरी दुनिया में बनने वाली कुल इलेक्ट्रिक स्कूटर का 15% इसी प्लांट में बनाया जाएगा।

कीमत | Price

 ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर s1 मॉडल की एक्स शोरूम कीमत ₹99,999 रखी गयी है।

 ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 प्रो की एक्स शोरूम कीमत ₹1,29,999 रखी गयी है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स | Ola Electric Scooter S1 & Ola Electric Scooter S1 Pro Specification & Features

चार्ज | Charge

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर s1 pro के साथ कंपनी 750 वाट का पोर्टेबल चार्जर देगी जिसकी मदद से बैटरी को फुल चार्ज होने में पुरे 6 घंटे का समय लगेगा। वहीं अगर ओला के हाइपरचार्ज स्टेशन पर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करवाते हैं तो महज 18 मिनट में ही 50% बैटरी चार्ज करा सकते हैं।

मोटर | Motor

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर  s1 और ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर s1 pro दोनों ही मोडल में पावर के लिए एक जैसा ही इलेक्ट्रिक मोटर दि गयी है जिसका इंजन 8.5 kw की मैक्सिमम पावर और 58 nm का पिक टौर्क जनरेट करता है।

 ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर s1 मॉडल में पावर के लिए 2.98 kwh का बैट्री पैक दिया गया है।

 ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर s1 pro  मॉडल में पावर के लिए 3.97 kwhका बैटरी पैक दिया गया है।

स्पीड | Speed

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर s1  मॉडल महज 3. 6 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड तुरन्त पकड़ता है।  ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 की टॉप स्पीड 90 kmph है। जो कि एक बार फुल चार्ज करने पर 121 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज देता है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 प्रो मॉडल महज 3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड तुरन्त पकड़ता है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 प्रो की टॉप स्पीड 115 kmph है। जो कि एक बार फुल चार्ज करने पर 181 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज देता है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर  s1 और ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर s1 pro के फीचर्स-

 7 इंच का डिस्पले | 7 Inch Display

 ओला इलेक्ट्रिक कंपनी  ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर  s1 और ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर s1 pro दोनों स्कूटर में 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया है, जो मूव ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इसके साथ यह वाटर और डस्टप्रूफ भी है। यह डिस्प्ले काफी शार्प और ब्राइट है। इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 3GB रैम के साथ चिपसेट दिया गया है यह 4G वाईफाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है।की लेस | Key Less

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर  s1 और ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर s1 pro स्कूटर के साथ कंपनी किसी प्रकार की चाबी नहीं दे रही है आप इसे अपने स्मार्टफोन के जरिए ऐप द्वारा और स्क्रीन की मदद से लॉक और अनलॉक कर सकते है इसमें आटोमेटिक सेंसर दिए गए हैं जिसके द्वारा आप इसे पूरी तरह से कंट्रोल कर पाएंगे।

वॉइस कंट्रोल | Voice Control

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर  s1 और ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर s1 pro स्कूटर वॉइस कमांड से भी कंट्रोल हो पायेगा इसके लिए यूजर को हाय ओला कहकर इस स्कूटर को कमांड देनी होगी जिसके द्वारा वौइस् कमांड को एक्सेप्ट कर ये स्कूटर वोईस कमांड पर निर्धरित हो जायेगा

प्योर एंट्रेंस नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर | Pure Etrance NEO Electric Scooter

परिचय | Introduction

एंट्रेंस नियो स्कूटर को हैदराबाद की कंपनी प्योर ईवी ने लॉन्च किया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 79,000 रुपये है। यह एक बार मे सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है। प्योर ईवी एंट्रेस नियो स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर पर हावर है यह स्कूटर कीमत के मामले में भी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और s1 pro को भी टक्कर देता है।

स्पीड | Speed

एंट्रेंस नियो स्कूटर को लेकर हैदराबाद की स्टार्टअप कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 5 सेकंड में ही 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड तुरन्त पकड़ लेता है।

वजन | Weight

एंट्रेंस नियो  स्कूटर 150 किलोग्राम तक की वजनीय समता को सहन कर सकता है।

फीचर्स | Features

एंट्रेंस नियो  स्कूटर में एक एलइडी हैडलाइट, 4 इंच का एलइडी डिस्पले, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और एंटी देफ्ट स्मार्ट लॉक मिलता है।

बैटरी | Battery

 एंट्रेंस नियो स्कूटर में 2.5kwh  की लिथियम बैटरी है जो बीएलडीसी मोटर के साथ जुड़ी है। यह एक पोर्टेबल बैटरी है जिसकी मदद से इस बैटरी को आराम से निकाल सकते हैं।

कलर्स | Colours

 एंट्रेस नियो स्कूटर में कुल 6 कलर ऑप्शन मिलते हैं ब्लैक ,रेड ,वाइट, ब्लू ,ग्रे और सिल्वर कलर मे यह स्कूटर अवेलेबल हैं

बूम कॉर्बेट 14 और बूम कॉर्बेट 14 Ex इलेक्ट्रिक स्कूटर | Boom Corbett 14  & Boom  Corbett 14EX Electric Scooter

परिचय | Introduction

बूम मोटर्स कंपनी ने हाल ही में अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं जिनका नाम कॉर्बेट 14 और  कॉर्बेट 14 Ex इलेक्ट्रिक स्कूटर रखा गया है।बूम मोटर्स कंपनी का दावा है कि यह दोनों इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर कॉर्बेट 14 और कॉर्बेट 14 Ex इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के सबसे  टिकाऊ इलेक्ट्रिक स्कूटर होंगे।

प्राइज | Price

 कॉर्बेट 14 इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती कीमत 89,999 रुपए है।

 कॉर्बेट 14ex  इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती कीमत 1,19,999 रुपए है।

बैटरी | Battery

 कॉर्बेट 14 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.3kwh बैटरी का उपयोग किया गया है।

 कॉर्बेट 14ex इलेक्ट्रिक स्कूटर  में 4.6kwh बैटरी का उपयोग किया गया है?

स्पीड | Speed

 कॉर्बेट 14 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 65 किलोमीटर पर हावर है।

 कॉर्बेट 14ex इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 75 किलोमीटर पर हावर है।

ड्राइविंग रेंज | Battery Range

 कॉर्बेट 14 इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे पायेगा।

 कॉर्बेट 14 ex इलेक्ट्रिक स्कूटर  सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर की  ड्राइविंग रेंज दे पायेगा।

चार्जर | Charger

 दोनों ही स्कूटर में स्वेप्रेबल बैटरी है जिन्हें पोर्टेबल चार्जर के साथ पेश किया गया है इसके पोर्टेबल चार्जर को किसी भी  घरेलू सॉकेट में लगाया जा सकता है व आसानी से इन दोनों स्कूटरों को चार्ज किया जा सकता है।

वजन | Weight

 कॉर्बेट 14 इलेक्ट्रिक स्कूटर और  कॉर्बेट 14 ex इलेक्ट्रिक स्कूटर  दोनों ही स्कूटरों की मैक्सिमम 200 किलोग्राम तक की वाजनीय क्षमता है।

Leave a Reply