Mercedes-Benz Vision EQXX EV

Mercedes Vision EQXX सिंगल चार्ज में 1000 km चलेगी और जाने इसकी खूबियाँ...

आखिरकार मर्सिडीज ने अपनी मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक कार Mercedes Vision EQXX से 3 जनवरी 2022 रात 10:30 बजे भारतीय समय अनुसार पर्दा उठा दिया।

मर्सिडीज कारों के सीईओ  मार्कस शेफर ने बताया है कि उनकी कंपनी ऐसा इलेक्ट्रिक वाहन बनाना चाहती थी जो एक बार फुल चार्ज करने पर 1000 किलोमीटर तक चले | 

मर्सिडीज बेंज ने अपनी योजना का ऐलान किया है कि वह 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होने और अपने हर मॉडल को बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक वेरिएंट की पेशकश करेगी।

मर्सिडीज़ Vision EQXX की रेंज अपने आप में रेंज की दक्षता में नया कीर्तिमान स्थापित करती है। इस कार की रेंज एक चार्ज पर 1000 किलोमीटर की है जो अपने आप में नया माना कि स्थापित करती है।

कंपनी ने दावा किया है कि बैटरी को भारी बनाने की बजाय हमने इसके ऊर्जा घनत्व में सुधार किया है जिससे 200Kwh की क्षमता Vision EQXX की 100Kwh की बैटरी में समाहित होती है।

इसका केबिन अत्याधुनिक यूआई डिजाइन से लैस है इसमें एक एलइडी टचस्क्रीन है जो डेशबोर्ड की पूरी चौड़ाई मैं चलती है

कंपनी दावा करती है कि कार की बैटरी 95% ऊर्जा इस्तेमाल कर लेती है अर्थात बैटरी की 95% ऊर्जा कार के उपभोग पर ही खर्च होती है।

कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को बेहतरीन कार के रूप में प्रचारित कर रही है और साथ ही साथ Mercedes Vision EQXX के एयरोडायनॉमिक्स के मामले में बहुत खास है।