ओला कंपनी जल्दी OLA Electric Car लॉन्च करने वाली है। कांसेप्ट डिजाइन से पता लगता है कि यह एक हैचबैक इलेक्ट्रिक कार होगी 

ओला इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन टेस्ला हैचबैक कार के डिजाइन से प्रभावित है। हालांकि इस कार का प्रोडक्शन मॉडल और भी अधिक फ्यूचरिस्टिक तरीके से आएगा 

ओला कंपनी की आने वाली OLA Electric Car में एक कंपैक्ट केबिन है। इस कार की सीटें काफी स्पोर्टी हो सकती है।

इस कार में 360 डिग्री का ग्लास पैनल लगा होगा। जिससे इसका केबिन छोटा होते हुए भी बहुत बड़ा दिखाई देगा।

इस कार में स्पोर्टी एलॉय व्हील्स लगे होंगे जो पारंपरिक  व्हील्स के बजाय प्लेट जैसे दिखाई देने वाले हैं ये कार ola की फ्यूचर फैक्ट्री में बनेगी।