जैसा कि आप सब जानते हैं कि लोग बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर चिंतित हैं और वे इलेक्ट्रिक कारों की तरफ रुख करने लगे हैं रोज नई-नई SUV Electric car लांच हो रही है
महिंद्रा और टाटा भारतीय वाहन निर्माता कंपनियों ने कहा है हाइब्रिड को छोड़कर केवल आने वाली SUV Electric car पर स्विच कर सकता है।
भारत में लॉन्च होने वाली Audi Q4 e-Tron SUV Electric car ऑडी की चौथी इलेक्ट्रिक कार हो सकती है। इसका अप्रैल में अनावरण किया गया था।
Kia EV6 SUV Electric car को भारत में पूरी तरह से आयातित तरीके से बेचा जाएगा। Ev6 मैं ग्रिल के साथ झुकी हुई हैडलाइट्स के साथ क्लैमशेल हुड है।
Volvo xc 40 Recharge SUV Electric car पहला ऑल इलेक्ट्रिक वोल्वो होगा जो भारत में आएगा | गूगल के एंड्रॉयड के ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा संचालित नए इन्फोटेनमेंट सिस्टम द्वारा 78 kwh बैटरी का प्रयोग हुआ है |
यह फाइव स्टार एनसीएपी क्रैश रेटिंग, मजबूत निर्माण, शक्तिशाली मोटर व टर्न सिग्नल जैसी सुविधाओं से बाजार में अच्छा प्रदर्शन किया है |
भारत में बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों व सब्सिडी योजनाओं के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों में बढ़ोतरी हुई है | जो पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में कारगर साबित होगी |
Mercedes -Benz EQS
इसको दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा जो 450 + व 580 4 matic वैरीअंट है।107.8 kwh का बैटरी पैक संचालित है
Volvo xc 40 Recharge SUV Electric car पहला ऑल इलेक्ट्रिक वोल्वो होगा जो भारत में आएगा