Hundai Loniq 5

Hundai Loniq 5 इलेक्ट्रिक कार मेड फॉर टीवी प्लेटफार्म पर इलेक्ट्रिक मॉडलर आर्किटेक्चर ( ई-जी एमपी)  तैयार हुई है।

बात करें इसके बैटरी पैक की तो हुंडई Loniq 5  इसमें दो बैटरी पर का प्रयोग किया गया है। यह 481 km  की रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 185 किलोमीटर प्रति घंटा है।

एक बैटरी 58 Kwh  की और एक दूसरी 72.6 Kwh  की है। जो 168 Hp  की पावर  व 350 Nm  का टॉर्क जनरेट करता है।

यह इलेक्ट्रिक कार 8.5  सेकंड में 0-100  स्पीड पकड़ लेती है।ऑल व्हील ड्राइव मोडल 232 Hp  पावर व 605 Nm  का टॉर्क जनरेट करता है।

Hundai loniq 5 मैं 800 वोल्ट सुपर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग हुआ है। दोनों बैटरी के साथ एक रियर व्हील ड्राइव या ऑल व्हील ड्राइव सेटअप देता है |

WLTP  के अनुसार सबसे तेज सपोर्ट वाले चार्जर से इसे 10 से 80 % चार्ज केवल 18 मिनट में कर सकते हैं....

इसमें 12 से 25 इंच के दो बड़े डिस्प्ले  है। जिसमें एक तो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर व एक इन्फोटेनमेंट टचस्क्रीन  है। 

Hundai loniq 5  को भारत में 2022 या 2023 में लांच कर सकते हैं। इसकी कीमत भारत में 25 से 30 लाख हो सकती है।