Top 5 Electric Bus
Top 5 Electric Bus
इलेक्ट्रिक व्हीकल की संरचना अथवा प्रयास को एक कदम आगे बढ़ाते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियों ने Electric Bus का भी निर्माण किया है |
Electric Bus का भारतीय सड़कों पर दिखना धीरे-धीरे काफी आम होता जा रहा है वह साथ ही साथ यह इलेक्ट्रिक व्हीकल लोगों की पसंद की श्रेणियों में आ रहे हैं |
Instagram
Arrow
टाटा मोटर्स कंपनी द्वारा बनाई गई टाटा स्टारबस अर्बन 9/12 M एसी बस एक Electric Bus है | जो कि एक एडवांस टेक्नोलॉजी व्हीकल है |
यह Electric Bus एक बार के सिंगल चार्ज पर लगभग 250 किलोमीटर तक की अच्छी ड्राइविंग रेंज देती है।
और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे -
Learn more
व्हीकल इंडस्ट्री में अशोक लीलैंड एक नाम है। अशोक लीलैंड सर्किट-S इलेक्ट्रिक बस को दो कंपनियों ने मिलकर बनाया है |
इलेक्ट्रिक बस में बड़ा लेग होल्डर भी दिया गया है जिसके द्वारा लंबी यात्रा के दौरान बस में बैठा पैसेंजर आराम से पैर फैलाकर सो सकता है या बेठ सकता है
Facebook
Arrow
हैदराबाद स्थित इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली ओलेक्ट्रा-BYD कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बसों के नये-नये वैरीएंट मार्केट में लॉन्च कर रही है
ओलेक्ट्रा K6, k7 और K9 इलेक्ट्रिक बसे अत्यधिक लोकप्रिय रही है। जो कि भारतीय सड़कों पर अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
Learn more