Sony Vision-S 02 Electric SUV

 कार बाज़ार में धूम मचाने आ गई है सोनी विज़न S 02 इलेक्ट्रिक SUV देखे डिज़ाइन, फीचर्स और लुक

Sony ने अमेरिका के लास वेगास में CES 2022 में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Sony Vision-S 02 Electric SUV का अनावरण किया है।

Vision-S 02 एक 7 सीटर SUV कार होगी। इस SUV कार का आकार और बनावट टेस्ला के मॉडल Y से मेल खाता है लेकिन यह टेस्ला से काफी हटके है।

इसका इंटीरियर SUV कार के हिसाब से धासू है। इसका इंटीरियर काफी अपीलिंग व आकर्षक है।

और अधिक जानकारी के लिये यहाँ क्लिक करे

कंपनी इस की गति को लेकर काफी दावे कर रही है की इसकी अधिकतम गति क्षमता 180 किलोमीटर पर हावर तक बताई जा रही है। 

Sony एक प्रसिद्ध टेक कंपनी है इसने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में फास्ट चार्जिंग बैटरी का इस्तेमाल किया है जो मिनटों में ही चार्ज हो जाती है।

Vision-S 02 मैं एक डबल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है जिससे ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम आगे पीछे संचालित किया जा सके।

इस एसयूवी कार को Sony जल्द ही लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस कार को 2022 मार्च-अप्रैल तक लॉन्च कर सकती है।

और अधिक जानकारी के लिये यहाँ क्लिक करे