भारत में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में क्रांति आ रही है और जल्दी ही कई नई कार्स भारतीय बाज़ार में उतरने वाली है

मारुति सुज़ुकी (जापानी कार निर्माता कंपनी) की नई  सब एसयूवी विटारा ब्रेजा इस साल लॉन्च के लिए एकदम तैयार है |

स्कोडा स्लाविया ही नहीं  फॉक्सवैगन भी भारतीय मार्केट में अपनी कॉम्पेक्ट सेडान लॉन्च करने की  तैयारी में है |

जर्मनी की कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज ने यह घोषणा की है कि वह 2022 में 10 कारें लांच कर सकती है |और अधिक जानकारी के लिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे- 

14 जनवरी से अपकमिंग किया केरेंस  की देशभर में बुकिंग  की शुरुआत हो चुकी है।यह कार धासु लुक के साथ शानदार फीचर्स से लैस है |

रिपोर्ट के मुताबिक टोयोटा की हीलक्स 20 जनवरी को लांच होने जा रही है टोयोटा की हीलक्स लाइफ स्टाइल पिकअप ट्रकों के सेगमेंट में स्लॉट करती है | 

महिंद्रा स्कार्पियो बहुत शानदार कार है जिसकी सेल 2022 में मार्च से शुरू हो सकती है और अधिक जानकारी के लिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे-