Ather 450 Apex electric scooter price, Ather 450 Apex electric scooter range, features, EV WALE, ELECTRIC CAR
Ather Energy ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 Apex लॉन्च किया है। इस स्कूटर को कंपनी ने अपनी 10वीं वर्षगांठ के मौके पर पेश किया है। यह एक एनिवर्सरी स्पेशल एडिशन है और इसमें कई यूनीक राइडिंग फीचर्स शामिल हैं। इसमें 3.7kWh की बैटरी है, जिसे एक बार चार्ज करने पर कंपनी के अनुसार 157 किलोमीटर तक जाया जा सकता है। इसकी कीमत और इसमें शामिल खास फीचर्स के बारे में जानकारी के लिए, आप नीचे देख सकते हैं।
follow us on google news :- EV WALE
follow us on Threads ( Insta. ) :- EV WALE
Ather 450 Apex electric scooter price
Table of Contents
Ather 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.89 लाख रुपये है, जो कि इसका एक्स-शोरूम प्राइस है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और कंपनी ने बताया है कि डिलीवरी मार्च 2024 तक हो सकती है।
ये भी पढ़े:- Yamaha Hybrid Scooters 2024: आखिरकार भारत में भी लॉन्च हुए हाइब्रिड स्कूटर्स, देते है शानदार माइलेज
Bajaj Chetak Premium Electric Scooter 2024: ये नया चेतक पड़ेगा सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पे भारी
Ather 450 Apex electric scooter range, features
Ather 450 Apex की बैटरी 3.7kWh की है और इसकी IDC रेंज कंपनी के अनुसार 157 किलोमीटर है। इसमें नया रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम है जो स्कूटर को स्लो डाउन करने में मदद करता है, जिसे कंपनी ने “मैजिक ट्विस्ट फीचर” कहा है।
Ather 450 Apex में 7kW पीक पावर है और इसमें Warp+ मोडल भी है, जिससे स्कूटर 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा सिर्फ 2.9 सेकंड्स में जा सकता है। यह मॉडल कंपनी के 450 प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसमें क्विक मोड भी है जो 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार प्रदान करता है।
स्कूटर में नया बेल्ट ड्राइव सिस्टम है और यह खास इंडियम ब्लू कलर के बॉडी पैनल के साथ आता है, जबकि चेसिस ब्राइट ओरेंज कलर में है।
HOME PAGE | यहाँ क्लिक करे |
TELEGRAM GROUP | यहाँ क्लिक करे |
यहाँ क्लिक करे | |
FACEBOOK PAGE | यहाँ क्लिक करे |
LINKDIN | यहाँ क्लिक करे |
YOUTUBE | यहाँ क्लिक करे |
Ather 450 Apex electric scooter की ख़ास बातें
- इसकी IDC रेंज 157 किलोमीटर तक है।
- Ather 450 Apex में 7kW पीक पावर दी गई है।
- यह खास इंडियम ब्लू कलर के बॉडी पैनल में आता है।