You are currently viewing Yakuza Mini Electric Car : India में लॉन्च हुई दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार,मिलेगी स्कूटर के भाव में
yakuza mini electric car

Yakuza Mini Electric Car : India में लॉन्च हुई दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार,मिलेगी स्कूटर के भाव में

#yakuza electric car #yakuza electric car price

दोस्तों टाटा नैनो और MG Comet EV को टक्कर देने आ गई है सबसे सस्ती और दुनिया की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार Yakuza mini electric car। Yakuza ब्रांड की मिनी देसी इलेक्ट्रिक कार इंडिया में लॉन्च हो चुकी है। यह इतनी सस्ती है कि हर कोई खरीद सकता है आइए इस पोस्ट में जानते हैं इसके फीचर्स प्राइस आदि के बारे में।

Yakuza mini electric car एक्सटीरियर

इस दिस इज इलेक्ट्रिक कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इसकी बॉडी फाइबर की है। इसमें DRL lights, डबल हेडलैंप और साइड में सेफ्टी के लिए RVM भी दिया गया है। इसमें अट्रैक्टिव सनरूफ भी दिया गया है। इसमें पीछे की तरफ ओपन विंडो दी गई है। इसमें एलॉय व्हील्स के साथ 10 इंच के टायर दिए गए हैं। यह 5 कलर्स अवेलेबल है। यह सब खूबियां इसे बहुत आकर्षक बनाती हैं।

READ MORE:-Electric scooter VS Petrol Scooter | इलेक्ट्रिक लें या पेट्रोल स्कूटर, पहले समझ लें दोनों का गणित, नहीं तो बहुत पछताना पड़ेगा।

Ola S1 Pro : मत पड़ो किसी चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में , जानें इसकी खूबियों को

10 Best Electric Scooter with Removable Battery India | रिमूवेबल बैटरी के साथ आने वाले टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Yakuza Mini Electric Car इंटीरियर

बात करें इंटीरियर फीचर्स की तो इसकी जो विंडोज है वह पावर विंडोस दी गई है, स्टार्ट का पुश बटन दिया गया है और डिस्प्ले दी गई है जो आपके मोबाइल से कनेक्ट हो जाएगी जिससे म्यूजिक, मैप जैसी सुविधा मिलेगी । इसमें रियर व्यू कैमरा दिया गया इसमें बेक गियर लगाएंगे तो पीछे कैमरा लगा है वह स्टार्ट हो जाएगा जिससे आप आसानी से कार को बैक कर सकते हैं। इसमें दोनों साइड स्पीकर दिए गए । यह 3 सीटर कार है जिसमें एक आगे और दो पीछे बैठ सकते हैं। इसमें AC देखने को नहीं मिलेगा लेकिन एयर विंड्स दिए गए हैं।

बैटरी, रेंज और चार्जिंग टाइम

बात करें इसके बैटरी और चार्जिंग टाइम की तो इसमें एक 32A की ग्रेफेन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो नई टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसमें 72 V के दो सेट दिए हैं जब गाड़ी चलती है तो एक सेट साथ-साथ चार्ज होता रहता है। इसको सिंगल चार्ज में 140 से 150 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसको फुल चार्ज करने में 4 से 5 घंटे लगते हैं।

Yakuza Mini Electric Car लोडिंग कैपिसिटी

बात करें इसके लोडिंग कैपेसिटी की तो इसकी लोडिंग कैपेसिटी 200 से 300 Kg की है। इसमें बैटरी की वजन के बाद भी यह अच्छी लोडिंग कैपेसिटी के साथ आती है। इसके शॉकर्स काफी हैवी दिए गए हैं और ग्राउंड क्लीयरेंस भी काफी अच्छा है।

HOME PAGE यहाँ क्लिक करे
TELEGRAM GROUP यहाँ क्लिक करे
INSTAGRAM यहाँ क्लिक करे
FACEBOOK PAGE यहाँ क्लिक करे
LINKDIN यहाँ क्लिक करे

Yakuza Mini Electric Car Price in india

अब बात करते हैं इसकी प्राइस जिसको सुनकर आप दंग रह जाओगे । इसकी कीमत एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के बराबर है। इसकी कीमत मात्र 1 लाख 25 हजार रूपए है जो ऑन रोड प्राइस हैं।

Yakuza Mini Electric car booking

इस इलेक्ट्रिक कार को अगर आप खरीदना चाहते हो तो आपको इस कार की बुकिंग करवानी पड़ेगी। अगर इसे अभी बुक करोगे तो यह 3 महीने बाद आपको मिल जाएगी।

कैसी लगी यह इलेक्ट्रिक कार आपको , इसके बारे में आपके क्या विचार है कमेंट करके जरूर बताएं।

FAQ.

Yakuza electric car Ki Price Kitni Hai ?

Yakuza इलेक्ट्रिक कार ₹1,25,000 की कीमत सीमा में आती है, इस इलेक्ट्रिक कार को एंड्रॉइड सुविधाओं के साथ एक स्मार्ट सोलर-पावर्ड इलेक्ट्रिक कार बनाता है, जो एक सस्ती कीमत वाली सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक कार है।

Yakuza Electric car booking Kese hogi ?

इस इलेक्ट्रिक कार को अगर आप खरीदना चाहते हो तो आपको इस कार की बुकिंग करवानी पड़ेगी। अगर इसे अभी बुक करोगे तो यह 3 महीने बाद आपको मिल जाएगी।

Yakuza Electric car ki Range kitni hai ?

इसको सिंगल चार्ज में 140 से 150 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसको फुल चार्ज करने में 4 से 5 घंटे लगते हैं।

This Post Has 6 Comments

  1. Sasi Bhushan Rao

    South Indian can’t read Hindi, please make your videos and broachers in English

  2. Dipak Bhuyan

    Yakuza meri bohut pasand he . Meri Add. Assam, Nagaon Dist. he kiya me booking kar sakungi.

  3. Harun

    Kitne ka hai

  4. Wg Cdr Dr P Sukhlecha

    Wonderful
    Pleasure ply how to book

  5. Vinay hegde

    Yakuza car book keyse book karna he baayi…

  6. Suraj Kumar Ochani

    Yah four wheeler muzhe book karni hai kaise kar sakta hu. Mob. no. 9893777111

Leave a Reply