You are currently viewing Ola S1 Pro : मत पड़ो किसी चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में , जानें इसकी खूबियों को
Ola S1 Pro

Ola S1 Pro : मत पड़ो किसी चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में , जानें इसकी खूबियों को

भारत की स्टार्टअप कंपनी Ola ने अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के दम पर भारत में इलेक्ट्रिक वाहन के बड़े हिस्से को कब्जा कर लिया है। आप इस कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर का विश्लेषण करके देख सकते हैं कि इसमें क्या खास है। Ola की सबसे दमदार मॉडल Ola S1 Pro मार्केट में अलग ही रुतबा बना रहा है और अभी तक कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर इससे टक्कर नहीं दे पा रहा है।

कब आया Ola S1 Pro मार्केट में?

पिछले साल 2022 में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के इस इस मॉडल को ग्राहकों के लिए बाजार में पेश किया था। जिसके लॉन्चिंग के बाद ही लोगो ने इसकी जबरदस्त खरीदारी की और इसे सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर का मेडल दिला दिया।

READ MORE:-Electric scooter VS Petrol Scooter | इलेक्ट्रिक लें या पेट्रोल स्कूटर, पहले समझ लें दोनों का गणित, नहीं तो बहुत पछताना पड़ेगा।

Top 5 Selling Electric Scooters in India In 2023 |

Okaya Faast F3 Electric Scooter | लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में दौड़ेगा 125km, बस इतनी है कीमत

181 km रेंज Ola S1 Pro में

कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 181km की रेंज का दावा किया जाता है। इसमें आपको दो लीथियम आयन की बैटरी पैक मिलती हैं, एक तो फिक्स्ड बैटरी और दूसरी रिमूवल बैटरी। जब इन दोनों बैटरियों को एक साथ जोड़ा जाता है तो ये 4kWh की पावर होती है। इसके साथ ही आपको 8500 वाट की BLDC टेक्नोलोजी पर आधारित इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है। जो बेहतर पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

Ola S1 Pro दूसरे स्कूटर्स से है ज्यादा खास

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बाकी स्कूटरों से अलग है क्योंकि इसमें कई खास फीचर्स हैं। इसमें लंबी रेंज के साथ-साथ टॉप स्पीड भी है, जो 110 किमी/घंटे से अधिक है। इन फीचर्स के कारण लोगों को यह स्कूटर पसंद आ रहा है और इसकी सेल में भी बहुत बढ़ोतरी हो रही रही है।ओला कंपनी ने इस साल मार्च में 2 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं. कंपनी का कहना है कि भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में उसकी बाजार हिस्सेदारी 30 फीसदी से ज्यादा है।

इसके अलावा, Ola S1 Pro में आम फीचर्स के साथ-साथ मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा भी है। इससे आप अपने फोन को स्कूटर से कनेक्ट कर सकते हैं। इसकी कीमत एक्सशोरूम में लगभग 1.25 लाख रुपए है।

HOME PAGE यहाँ क्लिक करे
TELEGRAM GROUP यहाँ क्लिक करे
INSTAGRAM यहाँ क्लिक करे
FACEBOOK PAGE यहाँ क्लिक करे
LINKDIN यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply