#OLA Scooter #OLA Scooter Company #OLA Scooter Charger
ओला स्कूटर के ऑनर्स के लिए अब खुशखबरी है क्योंकि सरकार के निर्देश के बाद ओला कंपनी अपने ग्राहकों को 9 से 19 हजार रुपये तक वापस करने जा रही है। इसका मतलब है कि कंपनी ने अपने ग्राहकों से जो OLA Scooter चार्जर के नाम पर पैसा वसूला था जो अब वापस करने जा रही है। उद्योग मंत्रालय ने बताया है कि फाइनेंशियल ईयर 2019-20 से लेकर इस साल 30 मार्च तक OLA S1 Pro मॉडल खरीदने वालों को कंपनी चार्जर के नाम पर लिया गया भुगतान वापस किया जाएगा ।
मंत्रालय से मिली इन्फॉर्मेशन के अनुसार,Fame योजना के तहत ओला कंपनी सब्सिडी ले रही है जिसके नियमों के अनुसार ग्राहकों से चार्जर का पैसा नहीं वसूला जा सकता है। ओला कंपनी ने अपने ग्राहकों से चार्जर के नाम पर ज्यादा पैसे लिए थे जिसके संबंध में मंत्रालय को शिकायत मिली थी। मंत्रालय द्वारा की गई जांच में यह शिकायत साबित हुई जिसके बाद मंत्रालय ने ओला कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की है।
ओला ने तुरंत लिया फैसला
ओला ने मंत्रालय की सख्ती को देखते हुए फैसला लिया है। कंपनी ने सूचित किया है कि वे चार्जर के नाम पर ग्राहकों से लिए गए 130 करोड़ रुपयों का भुगतान करेंगे, लेकिन इस बारे में कब और कितने समय में भुगतान किया जाएगा यह कंपनी ने बताने से इंकार कर दिया है। इससे पहले कंपनी ग्राहकों से चार्जर के नाम पर ज्यादा कीमत वसूल रही थी लेकिन मंत्रालय को शिकायत मिलने के बाद कंपनी ने फैसला लिया है कि वे सभी ग्राहकों को भुगतान करेंगे।
13 कंपनिया जांच के दायरे में
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय की जांच के अंतर्गत हीरो इलेक्ट्रिक और ओकिनावा के अलावा 13 इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियां हैं। टेस्टिंग एजेंसियां अगले दो हफ्तों में बाकी 9 इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों की जांच करेंगी और उसकी रिपोर्ट मंत्रालय को दो हफ्तों के अंदर सौंप दी जाएगी।
HOME PAGE | यहाँ क्लिक करे |
TELEGRAM GROUP | यहाँ क्लिक करे |
यहाँ क्लिक करे | |
FACEBOOK PAGE | यहाँ क्लिक करे |
LINKDIN | यहाँ क्लिक करे |