नई LiveWire ONE मोटरसाइकिल स्टाइल और स्पेसिफिकेशंस के मामले में ऑरिजिनल इलेक्ट्रिक बाइक के जैसी ही है।
यह बाइक सिर्फ 3.0 से 3.1 सेकेंड में 0 से 60 मील प्रति घंटे (यानी 0 से 96 किमी प्रति घंटा) का की स्पीड पकड़ सकती है।
हार्ले डेविडसन के मुताबिक नई लाइववायर वन सिटी ट्रैफिक में 146 मील (235 किलोमीटर) की ड्राइविंग रेंज देती है।
click here
यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 70 मील प्रति घंटे (112 किमी / घंटा) पर 80 मील (129 किमी) की रेंज देगी।
कंपनी ने बाइक के साथ डीसी फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी है। इसे 45 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
Learn more
मोटरसाइकिल में 78 kW (105 hp) का इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है। जिससे यह 177 किमी / घंटा की टॉप स्पीड हासिल करती है।
Learn more
शानदार लुक वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4.3-इंच का टीएफटी डिस्प्ले और 7-राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं।
इलेक्ट्रिक बाइक्स और इलेक्ट्रिक कारो से सम्बंधित जानकारियों के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे ।
electriccarhindi.com