You are currently viewing Poise nx-120 and Grace electric scooter | Poise के ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देगे 110km तक की रेंज, भारतीय बाज़ार में मचा रहे धमाका
Poise nx-120 and Grace electric scooter

Poise nx-120 and Grace electric scooter | Poise के ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देगे 110km तक की रेंज, भारतीय बाज़ार में मचा रहे धमाका

(poise electric scooter, poise nx-120, poise grace electric scooter, electric car, electric car Hindi, electric scooter, electric vehicle)

अगर आप देश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों से परेशान है तो आप इलेक्ट्रिक वाहन के बारे में सोच सकते हैं। इलेक्ट्रिक वाहन आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल वाहनों का बहुत ही अच्छा विकल्प होने वाले है। भारतीय बाजार में रोज नए इलेक्ट्रिक वाहन स्कूटर्स और कार दोनों ही लांच हो रहे है. इसी सीरीज में बेंगलुरु में स्थित Poise स्कूटर कम्पनी ने अपने दो नए स्कूटर को लॉन्च किया है  जो लगभग 110 किलोमीटर तक की रेंज देते है|

READ MORE:- Kia EV9 | भारतीय बाज़ार में जल्द आ रही है Kia EV9,Kia EV6 को देगी टक्कर

Mini Cooper SE Electric car | मिनी कूपर SE Electric car, जाने क्या होगी भारत में इसकी कीमत, सिंगल चार्ज में देगी 325 km तक की रेंज, जाने इस कार के positive, negative features

Poise NX-120 और Poise Grace electric scooter

बेंगलुरू स्थित Poise स्कूटर ने यह दोनों स्कूटर लॉन्च किये है। कंपनी दावा करती है कि यह दोनों स्कूटर 110 किलोमीटर तक की रेंज देंगे और इनकी मैक्सिमम स्पीड 55 किलोमीटर तक की है।

Poise nx-120 and Grace electric scooter
Poise nx-120 and Grace electric scooter

Poise इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

Poise कंपनी ने इन दोनों स्कूटर्स को रिमूवेबल बैटरी के साथ उपलब्ध कराया है जो कि स्वैप की जा सकती है। बैटरी की खास बात यह है कि यह घर के पावर सॉकेट्स से भी चार्ज की जा सकती है। दोनों ही स्कूटर फूल चार्ज में लगभग 110 किलोमीटर की रेंज देते हैं।

कंपनी का दावा है NX – 120 और Grace स्कूटर में लिथियम आयन आधारित बैटरी इस्तेमाल की गई है जो एक बार चार्ज होने पर लगभग 110 किलोमीटर तक चलेंगे और इनकी बैटरी इतनी पावरफुल कि यह दोनों ही स्कूटर लगभग 55 किलोमीटर टॉप स्पीड देते हैं।

इन ई-स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, ट्यूबलेस टायर, फ्रंट और रियर कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम जेसे सुविधाजनक फीचर्स शामिल हैं। इन स्कूटर्स पर 2 वयस्क आराम से स्कूटर की सवारी कर सकते हैं।

Poise इलेक्ट्रिक स्कूटर की price

कंपनी ने Poise NX – 120 की कीमत 1,24,000 रुपये और Poise Grace की कीमत 1,04,000 रुपये (एक्स-शोरूम, कर्नाटक) रखी है|

(poise electric scooter, poise nx-120, poise grace electric scooter, electric car, electric car hindi, electric scooter, electric vehicle)

This Post Has 2 Comments

  1. Ritesh

    Behad shaandar khabar sunayi hai apne…..agar app aur technology ke blog padhna chahte hai to is website par aayiye : https://techysage.com/

Leave a Reply