You are currently viewing YAMAHA EMF Electric Scooter | शानदार लुक के साथ Yamaha का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च , जाने क्या इसकी खूबियाँ
yamaha-emf

YAMAHA EMF Electric Scooter | शानदार लुक के साथ Yamaha का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च , जाने क्या इसकी खूबियाँ

YAMAHA EMF Electric Scooter, YAMAHA EMF Price, YAMAHA EMF Specifications & Features भारत में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग को देखते हुए सभी ऑटोमोबाइल व अन्य कंपनियां जो इस क्षेत्र से नहीं जुड़ी है वह भी इसके भविष्य में होने वाले लाभ को देखते हुए इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा करने को तैयार है। इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। आए दिन नई नई तकनीकों के साथ नए-नए इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतारे जा रहे हैं।

यामाहा ने यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ताइवान की बैटरी और तकनीकी दिग्गज कंपनी को गोगोरो के सहयोग से विकसित किया है।

आपको याद होगा कि भारत की दूसरी सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता ऑटोमोबाइल कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भी अपने आगामी इलेक्ट्रिक वेहिकल्स के लिए गोगोरो के साथ पार्टनरशिप कर ली है।

गोगोरो कंपनी के साथ साझेदारी करने से यामाहा को रेडीमेड बैटरी आर्किटेक्चर और बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों के विशाल नेटवर्क का काफी फायदा हुआ है।
यामाहा का नया ईएमएफ यामाहा स्कूटर का सेकंड वर्जन है इसको EC-05 के बाद पेश किया जा रहा है। EC-05 को साल 2019 में लांच किया गया था।
अब यह न्यू यामाहा ईएमएफ यामाहा कंपनी का दूसरा इलेक्ट्रिक व्हीकल है जिसे गोगोरो कंपनी की साझेदारी से तैयार किया गया है।
यामाहा ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ताइवान में लॉन्च किया है। यामाहा कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपनी अलग-अलग डिजाइन में तैयार कर रही है यह अपने आक्रमण लुक के कारण ही फेमस है।

रेंज | Range

Yamaha EMF की टॉप-स्पीड 100 किमी/घंटा के आसपास हो सकती है। कंपनी ने रेंज से जुड़ी हुई जानकारी अभी तक नहीं दी है। इसे लॉन्चिंग के दौरान बताया जाएगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन। Features and Specifications YAMAHA EMF Electric Scooter

यामाहा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद स्टाइलिश और पावरफुल है। इलेक्ट्रिक स्कूटर आक्रामक स्टाइल के साथ फ्यूचरस्टिक लुक देता है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर को चाबी के बजाय NFC कार्ड से ON/OFF किया जा सकता है। इसे यामहा ऐप के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।

इसमें स्टैक्ड एलइडी हेडलैंप , ट्रेंडी रियल व्यू मिरर , डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सिंगल पीस सीट और आफ्टरबर्नर स्टाइल ड्यूल एलईडी टेल लाइट आदि लगे हैं।
इस स्कूटर में थे फ्लोर बोर्ड के सेंटर में एक छोटा सा स्टोरेज का स्पेस दिया गया है। जिसका प्रयोग पानी की बोटल आदि सामान रखने में किया जा सकता है।

इस स्कूटर में एनएफसी कार्ड कंट्रोल ऑन ऑफ, लास्ट पार्किंग लोकेशन , नेविगेशन समेत अन्य कई खूबियों से लैस है। यामाहा ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मिड माउंटेन इलेक्ट्रिक मोटर लगा रखे जो कि 10.3 PSपावर और 26 Nm टॉर्क जनरेट करता है यह स्कूटर में 3.5 सेकंड में 50 की स्पीड पकड़ लेता है

YAMAHA EMF Electric Scooter
yamaha emf electric sctoor credit image : yamaha emf


इसके सस्पेंशन सिस्टम में अपराइट फ्रंट फॉर्स ड्यूल रियल शॉक अब्जॉर्बर शामिल है।
ब्रेकिंग ड्यूटी 200mm डिक्स द्वारा आगे और 190 एवं डिक्स पीछे की ओर जाती है। अच्छे ब्रेकिंग सिस्टम के लिए सीबीएस ब्रेक तकनीक का इस्तेमाल किया गया।

कलर्स। YAMAHA EMF Electric Scooter Colours

इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 कलर्स में उपलब्ध है।

  • डार्क ब्लैक
  • डार्क ग्रीन
  • लाइट ब्लू

कब होगा भारत में लोन्च | Launching in India

इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में लॉन्च करने की बात की जाए तो, कंपनी अभी तक इससे जुड़ी हुई कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। फिर भी अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी कुछ समय में Yamaha E-01 और EC-05 को यहां लॉन्च कर सकती है।

कीमत। YAMAHA EMF Electric Scooter YAMAHA EMF Electric Scooter

इस स्कूटर की कीमत लगभग ₹ 2.75 लाख के करीब है। इस नए YAMAHA EMF इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ताइवान में$102,800 शुरू होती है। जो कि इंडियन करेंसी का 2.77 लाख रुपए है।

YAMAHA EMF Electric Scooter Specifications Table

Specifications YAMAHA EMF Electric Scooter
Price2.77 lacs
Top Speed100 km/h
RangeUnrevealed
BatteryLithium Ion
Fast Charging Yes
Charger15 Amp
0 – 50% Charge30 mint.
Digital DisplayYes
Max Torque26 Nm of peak torque at 2,500 rpm
0 to 50 Kmph0 to 50 kmph in 3.5 seconds.
lightLED
Breaks systemCBS
front break200 mm Disc
Rear Break190 mm Disc
motar power10.3 PS
battery swappingyes
Mobile ApplicationYes
YAMAHA EMF Electric Scooter Specifications

यह भी पढ़े:-

5 upcoming cheapest electric scooter 2022

Electric scooters under 50000 in India | भारत में उपलब्ध टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर अंडर 50,000,जो देते है शानदार बैटरी, रेंज और धांसू लुक

Honda PCX | जाने क्या होगी Honda PCX की कीमत, लांच डेट , होंडा PCX इलेक्ट्रिक स्कूटर का पेटेंट भारत में दर्ज

FAQ :-

YAMAHA EMF Electric Scooter की प्राइस क्या होगी ? YAMAHA EMF Electric Scooter in India

इस स्कूटर की कीमत लगभग ₹ 2.75 लाख के करीब है। इस नए YAMAHA EMF इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ताइवान में$102,800 शुरू होती है। जो कि इंडियन करेंसी का 2.77 लाख रुपए है।

YAMAHA EMF Electric Scooter इंडिया में कब लोन्च होगा ? YAMAHA EMF Launching in India

इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में लॉन्च करने की बात की जाए तो, कंपनी अभी तक इससे जुड़ी हुई कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। फिर भी अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी कुछ समय में Yamaha E-01 और EC-05 को यहां लॉन्च कर सकती है।

Leave a Reply