Kia EV9 एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर है, जिसे हैचबैक और एसयूवी का कॉम्बो माना गया है। यह किसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार की तरह लगती है।
इसमें एक हाईवे ड्राइविंग पायलट मोड शामिल है यह फीचर बिना ड्राइवर के हाईवे पर ड्राइविंग को मुमकिन बनाता है।
Learn more
Kia EV9 में 27 इंच की बड़ी सेंट्रल फ्रंट स्क्रीन, पैनोरामिक ग्लास रूफ, ट्रिपल रो सीटिंग सिस्टम, आरामदायक और एडवांस्ड इंटीरियर दिया गया है।
Learn more
इस इलेक्ट्रिक कार Kia EV9 का बड़ा बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर लगभग 540 किमी की रेंज की पेशकश करने में सक्षम होगा
Kia EV9 इलेक्ट्रिक कार देखने में काफी शानदार है और इसके फ्रंट और रियर लुक देख आपका दिल खुश हो जाएगा।
electriccarhindi.com
बेंगलुरू स्थित Poise कम्पनी ने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किये है जो कि रिमूवेबल बैटरी के साथ उपलब्ध होंगे।
Poise इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फल चार्ज होने के बाद 110 किमी से 140 किमी की रेंज प्रदान कर सकता है ।
कंपनी अपने आगामी मॉडल Poise Zuink पर भी काम कर रही है, जो 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है।
Learn more
इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट,ट्यूबलेस टायर, फ्रंट और रियर कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम जेसी सूविधाये मिलेगी।
Learn more
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारियों के लिए आप हमारी वेबसाइट पे जा सकते है जिसका लिंक निचे है।
electriccarhindi.com