Tata Nexon EV

भारत में टाटा नेक्सोन  EV सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है | टाटा नेक्सोन मॉडल को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है यह एक लग्जरी कार है। 

टाटा नेक्सोन ईवी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक कार में जिपट्रओन टेक्नोलॉजी का प्रयोग हुआ है |

इस इलेक्ट्रिक कार में 30.2 kwh लिथियम आयन ip67 रेटेड बैटरी है| नेक्सोन EV 50kwh फास्ट चार्जर से 1 घंटे में 80फ़ीसदी तक चार्ज हो सकती है|

नैक्सन इलेक्ट्रिक कार के साइड में हाईलाइट है ब्लैक आउट रियर बंपर टेंपरिंग टेल के साथ टाई एरो एलईडी के साथ आकर्षक दिखते हैं जो युवा लोगों को पसंद आते हैं। 

इसमें बिजली के उपयोग को दर्शाने वाले मूविंग ग्राफ के साथ चार्जिंग की स्थिति नीले रंग की हाईलाइटस नेक्सन EV को शानदार लुक देती है।

इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट सेंट्रल लॉक, इंजन स्टार्ट पुश बटन के साथ स्मार्ट की भी आते हैं।

टाटा नेक्सोन की कीमत ऑन रोड 14 lakh है अलग-अलग मॉडल के हिसाब से अलग-अलग कीमत है। यह जनवरी 2020 में लांच हुई है।