Tesla Model Y

यह कयास लगाए जा रहे हैं कि टेस्ला मॉडल Y जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है यह इलेक्ट्रिक कार भी अन्य टेस्ला कार की तरह शानदार होगी|

टेस्ला मॉडल Y ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ है यह 5 सीटर कार है। इसकी बॉडी टाइप SUV है। इसमें 76 क्यूबिक फिट का कार्गो स्पेस है।

टेस्ला मॉडल Y AWD ड्यूल मोटर के साथ आएगी। यह 3.5 सेकंड में 0 से 96 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है|

एक बार चार्ज करने पर 525 किलोमीटर तक चल सकती है यह कंपनी ने दावा किया है इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर  प्रति घंटा है।

टेस्ला मॉडल Y का आंतरिक डिज़ाइन आकर्षक है जिसमें 15 इंच की टचस्क्रीन डिसप्ले व साउंड सिस्टम एक विस्तृत ऑल ग्लास रूफ है|

Tesla Model Y Colors

1.Pearl White Multi-Coat 2.Midnight Silver Metallic 3.Deep Blue Metallic 4.Solid Black 5.Red Multi-Coat

ऑटो पायलट फीचर के ऑन होते ही आपकी कार तुरंत अपने लेंन के भीतर स्वचालित रूप से चलेगी कार को तेज करने व स्वयं ब्रेक लगाने में ऑटो-पायलट सक्षम होता है।

इसमें 13 स्पीकर,1 सबवूफर, 2 एंपियर  और शानदार साउंड  है। ब्लूटूथ के साथ संगीत व मीडिया। 128 GB पोर्टेबल स्टोरेज डिवाइस के साथ  ग्लोवबॉक्स में  यूएसबी-A  पोर्ट शामिल है।

रोज ड्राइविंग के लिए उपयोग में अधिकांश रेंज के लिए मोबाइल कनेक्टर  बंडल व 110 वोल्ट या 220 वोल्ट घरेलू चार्जिंग के लिए टेस्ला वॉल कनेक्टर में  अपग्रेड किया जा सकता है |

बात करें इसकी कीमत की तो भारत में यह मॉडल Y बहुत ही प्रचलित कार होने वाली है जिसकी भारत में इस मॉडल Y की कीमत 70 लाख हो सकती है।