You are currently viewing Gujrat EV Policy जाने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और इलेक्ट्रिक कार पे कितनी सब्सिडी देगी गुजरात सरकार
Gujrat EV Policy

Gujrat EV Policy जाने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और इलेक्ट्रिक कार पे कितनी सब्सिडी देगी गुजरात सरकार

गुजरात  इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी पॉलिसी। Gujrat EV Policy

Table of Contents

 Gujrat EV Policy अगर आप गुजरात के निवासी है तो आपके यह जानकर अत्यधिक हर्ष होगा कि दिल्ली और तेलंगाना के बाद गुजरात देश का ऐसा तीसरा राज्य बन गया है जो इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी दे रहा है। इसने अपनी खुद की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लॉन्च की है। गुजरात सरकार इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर और इलेक्ट्रिक कार इन सभी पर सब्सिडी दे रही है।

गुजरात सरकार की तरफ से इलेक्ट्रिक टू व्हील पर ₹20000 एवं इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर ₹50000 और इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर लगभग डेढ़ लाख की सब्सिडी गुजरात सरकार द्वारा दी जाएगी।

यह भी पढ़े”-महाराष्ट्र में ई वी सब्सिडी

राजस्थान ईवी सब्सिडी पालिसी ,बैटरी कैपेसिटी के अनुसार राजस्थान सरकार देगी सब्सिडी ,राजस्थान सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी पॉलिसी 2021 जून में कर दी है लॉन्च

हरियाणा इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी पॉलिसी ,फोर व्हीलर,टू व्हीलर,थ्री व्हीलर और स्कूटर पर देगी 30% तक सब्सिडी

Sr. No.Vehicle TypesBattery Capacity – KWHGuj. Govt. Subsidy amount approxMaximum Ex. Factory Price
1Low Speed 2- WheelerNA ( For Student)12,000 Fix 1.5 Lakh
2High Speed 2- Wheeler2 KWH10,000/ Kwh1.5Lakh
33- Wheeler     5Kwh10,000/Kwh5 Lakh
44- Wheeler15 Kwh10,000/Kwh15Lakh
Gujrat EV Policy

 यह सब्सिडी सीधे कस्टमर के अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए ट्रांसफर की जाएगी। यह सब्सिडी अगले 4 साल तक लागू रहेगी। गुजरात सरकार की इस सब्सिडी के साथ केंद्र सरकार की फेम इंडिया टू पॉलिसी का बेनिफिट भी गुजरात के लोगों को मिलेगा।

 गुजरात सरकार का दावा है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लागू करने से करीब दो लाख इलेक्ट्रिकल व्हीकल गुजरात की सड़कों पर आएंगे।

इसलिए पॉलिसी के लागू होने के बाद कुछ सालों में लगभग एक लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर। 70000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर और करीब 30,000 इलेक्ट्रिक गाड़ियां गुजरात के लोग खरीदेंगे और नई पॉलिसी के तहत मिलने वाली सब्सिडी का लाभ उठा सकेंगे।

 गुजरात सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी की सबसे खास बात यह है कि बाकी राज्य इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदने पर रोड टैक्स और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन में कुछ छूट दे रहे हैं जबकि गुजरात अकेला ऐसा राज्य है जो की Electric vehicle खरीदने पर सब्सिडी सीधे कस्टमर के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेगा।

 गुजरात सरकार की यह electric vehicle policy 1 जुलाई 2025 तक लागू रहेगी।

 गुजरात में electric vehicles खरीदने वाले लोगों को एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन फायदे होंगे।

 1. सर्वप्रथम गुजरात सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले गुजरातियों को सब्सिडी दी जाएगी।

2.  इसके साथ ही electric vehicles पर लगने वाला रेजिस्ट्रेशन चार्ज बिल्कुल फ्री होगा।

3.  इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई फेम इंडिया -2 पॉलिसी के तहत सब्सिडी दी जाएगी।

गुजरात में इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सब्सिडी |  Subsidy On Electric Scooter In Gujarat

EV SegmentState Gov. subsidy  (Max. 10,000)Indi. Gov. SubsidyBefoe 31st Sub.Two Wheeler  price with subsidyInsurance
Two Wheeler  (Scooter)Per Kwh/5,000Per Kwh/ 15,00015,00080,0005,000
Gujrat EV Policy

 इलेक्ट्रिक स्कूटर का रजिस्ट्रेशन चार्ज बिल्कुल फ्री है इलेक्ट्रिक स्कूटर के रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी चार्ज नहीं है। केवल इंश्योरेंस चार्ज देना पड़ेगा।

गुजरात में इलेक्ट्रिक बाइक पर सब्सिडी । Subsidy on Electric Bikes In Gujrat

 गुजरात में टू व्हीलर स्कीम के अनुसार जो सब्सिडी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिलती है वही सब्सिडी इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए लागू है।

EV SegmentMH Gov. Subsidy (max.10,000)Gov. of India SubsidyEarly Purchase DiscountEle. Bike Price With SubsidyInsurance
Electirc BikePer Kwh/5,000Per Kwh/15,00015,0001,00,0005,000
Gujarat EV Subsidy Policy

गुजरात में ईवी कार पर सब्सिडी  | EV Cars Subsidy In Gujrat

गुजरात सरकार इलेक्ट्रिक कार पर भी सब्सिडी दे रही है।

EV SegmentMH State SubsidyIndian Gov. SubsidyEarly Purchase DiscountCar Price With SubsidyInsurance
Electric Car1,50,0001,50,0001,00,00011,000020,000
Gujrat EV Policy
Gujarat EV Subsidy Policy
Gujarat EV Subsidy Policy | गुजरात  इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी

गुजरात में चार्जिंग स्टेशन पर सब्सिडी। Charging station subsidy in Gujrat

 इलेक्ट्रिक व्हीकल की संख्या बढ़ने के साथ-साथ चार्ज करने की समस्या भी उत्पन्न होगी तथा उसका निवारण करने के लिए चार्जिंग स्टेशन की भी आवश्यकता पड़ेगी।

 अभी गुजरात में चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बहुत ही कम है इनकी संख्या बढाने के लिए सरकार ने चार्जिंग स्टेशनों पर भी सब्सिडी देना जारी कर दिया है।

 यह चार्जिंग स्टेशन सिटी के साथ-साथ हाईवे रोड पर भी लगाए जाएंगे।  चार्जिंग स्टेशन मौजूदा पेट्रोल पंपों के साथ रोड साइड से वार्ता के बाद भी लगाए जाएंगे खास बात यह है कि चार्जिंग स्टेशन लगाने पर गुजरात सरकार लगभग ₹ 10 लाख की सब्सिडी देगी।

 गुजरात सरकार का अनुमान है कि इस पॉलिसी को लागू करने के बाद कार्बन के उत्सर्जन में बहुत ज्यादा कमी होगी जिससे पोलुशन ने काफी कम होगा।

How to apply for Gujrat EV Subsidy Policy | गुजरात में EV सब्सिडी के लिए कैसे अप्लाई करें?

 कोई भी व्यक्ति जब इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने की सोचता है | तो उसके मन प्रथम सवाल यह आता होगा कि उस पर कितनी सब्सिडी मिलेगी ? कहां से मिलेगी ? कैसे मिलेगी ?

यहाँ हम आपको इन सब प्रश्नों के उत्तर देंगे

Gujarat EV Subsidy Policy के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस प्रत्येक स्टेट के लिए अलग-अलग है।

 सब्सिडी के लिए अप्लाई करने के लिए कुछ शर्तें अनिवार्य हैं जैसे कि।

1. Gujarat EV Subsidy Policy के लिये अप्लाई करने के लिए कस्टमर स्वय अप्लाई करेगा।

2.  ईवी खरीदने के पश्चात ईवी रजिस्ट्रेशन और आरसी बुक आने के बाद ही सब्सिडी के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

3. सब्सिडी वाला ई वी 5 साल तक दूसरे राज्य में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता।

गुजरात में भी सब्सिडी लेने के लिए दो प्रकार से अप्लाई किया जा सकता है।

1. online

2. offline

ईवी सब्सिडी के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट। Required documents for Gujrat EV Subsidy Policy

 ईवी सब्सिडी देने के लिए हमें कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो कि इस प्रकार है।

1.  पैन कार्ड। PAN CARD

2. कैंसिल किया हुआ चेक CANCEL CEQUE

3. आर सी बुक R C book

4. इनवॉइस कॉफी। Invoice copy

5.  आवेदन फॉर्म –A (Application from- A)

FAQ :-

ईवी सब्सिडी के लिए गुजरात में कैसे अप्लाई करना होगा?

ईवी सब्सिडी के लिए अप्लाई करने के लिए हमें गुजरात के आधिकारिक साइट पर जाना होगा गुजरात की official साइट https://www.digitalgujarat.gov.in/ है

Tata Nexon EV पर गुजरात में कितनी सब्सिडी मिलेगी? (Tata Nexon EV subsidy in Gujrat)

tata nexon

Tata Nexon EV भारत में सर्वाधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों में हैं फॉर व्हीलर पर गुजरात सरकार 1.5 लाख की सब्सिडी दे रही है। अतः Tata nexon EV पर भी गुजरात में 1.5 लाख की सब्सिडी मिलेगी।

Tata tigor EV पर गुजरात में कितनी सब्सिडी मिलेगी? (Tata tigor EV subsidy in Gujrat)

tata tigor

Tata tigor EV भारत में सर्वाधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों में हैं फॉर व्हीलर पर गुजरात सरकार ₹10000 प्रति KWh बैटरी केपीसीटी के अनुसार देती है। अतः Tata tigor EV पर गुजरात में अधिकतम सब्सिडी 1.5 लाख की सब्सिडी मिल सकती है |

Leave a Reply