You are currently viewing Hero Electric: ₹25,000 सस्ते हुए Hero के यह इलेक्ट्रिक स्कूटर , जाने कोनसा है बेस्ट।
Hero Electric

Hero Electric: ₹25,000 सस्ते हुए Hero के यह इलेक्ट्रिक स्कूटर , जाने कोनसा है बेस्ट।

Hero Electric स्कूटर निर्माता कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Plus और Vida V1 Pro की कीमत में बड़ी कमी की है। कंपनी ने इन स्कूटरों की कीमतों में कमी करने का सबसे बड़ा कारण अपने स्कूटर की बिक्री को बढ़ाना है। इसलिए Vida V1 Plus Electric Scooter की कीमत को लगभग 25,000 रुपये जबकि Vida V1 Pro की 19,000 रुपये कम की गई है। इस नई कीमत के बाद ग्राहक स्कूटर को काफी कम price में खरीद सकते हैं।

Vida V1 Plus विशेषताएं

V1 Plus में कंपनी ने 3.44 kWh की क्षमता के बैटरी पैक का उपयोग किया है, जिसमें 1.72 kWh की दो बैटरी सेट हैं। इन रिमूवेबल बैटरियों को जरूरत के अनुसार हटाया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि, इसकी IDC रेंज 143 किलोमीटर है और रियल वर्ल्ड में ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक का सफर कर सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 124 किलोग्राम है और इसमें तीन राइडिंग मोड्स देखने को मिलते हैं, जिसमें इको, राइड और स्पोर्ट मोड शामिल हैं। दोनों स्कूटरों की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है और इनका इलेक्ट्रिक मोटर 6 kW का पीक पावर और 25 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

READ MORE:- Yakuza Mini Electric Car : India में लॉन्च हुई दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार,मिलेगी स्कूटर के भाव में

Electric scooter VS Petrol Scooter | इलेक्ट्रिक लें या पेट्रोल स्कूटर, पहले समझ लें दोनों का गणित, नहीं तो बहुत पछताना पड़ेगा।

Avon E Plus: इलेक्ट्रिक मोपेड, लाइसेंस और कागजात की जरूरत नही , खरीदे 25000 में

Vida V1 Pro विशेषताएं

V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 3.94 kWh की क्षमता का (2×1.97) बैटरी पैक दिया गया है । इस स्कूटर की IDC रेंज 165 किलोमीटर है और रीयल वर्ल्ड में सिंगल चार्ज में इसे चार्ज में 95 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। कंपनी के दावे के मुताबिक इस प्रो मॉडल को 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार महज 3.2 सेकंड में ही पकड़ सकता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड भी 80 किलोमीटर प्रति घंटा है।

HOME PAGE यहाँ क्लिक करे
TELEGRAM GROUP यहाँ क्लिक करे
INSTAGRAM यहाँ क्लिक करे
FACEBOOK PAGE यहाँ क्लिक करे
LINKDIN यहाँ क्लिक करे

दोनो स्कूटर का charging और features

दोनों स्कूटरों को लेकर कंपनी दावा करती है कि इनकी बैटरी फास्ट चार्जर से सिर्फ 65 मिनट में ही 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इन बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 5 घंटे 15 मिनट का समय लगता है। इन स्कूटरों में फीचर्स के रूप में 7 इंच का टीएफटी टच डिस्प्ले होता है, जिसमें डार्क और ऑटो मोड शामिल होते हैं। इसके अलावा, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। LED प्रोजेक्टर हेडलैंप भी इसमें शामिल होता है।

इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, एंटी थेफ्ट अलार्म, ट्रैक माय बाइक, जियोफेंस, रिमोट इमोबिलाइजेशन, व्हीकल डायग्नोस्टिक, एसओएस अलर्ट बटन, फॉलो मी होम लाइट्स, कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रॉनिक सीट और हैंडल लॉक, क्रूज कंट्रोल, दोनों तरफ मुड़ने वाला एक्सलेटर (थ्रॉटल) और इनकमिंग कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Hero Electric

कीमतों में अन्तर कितना आया

अगर हम दोनों स्कूटरों की पुरानी कीमतों का कंपेरिजन करे तो कंपनी ने Vida V1 Plus स्कूटर की कीमत 1 लाख 45 हजार रुपये और Vida V1 Pro स्कूटर की कीमत 1 लाख 59 हजार रुपये रखी थी। पर अब इनकी कीमतों में कमी के चलते इन दोनों स्कूटरों की कीमत में बहुत ज्यादा डिफरेंस देखने को मिल रहा है। Vida V1 Plus Electric Scooter की कीमत अब कम होकर 1 लाख 19 हजार रुपये हो गई है और Vida V1 Pro स्कूटर की कीमत केवल 1 लाख 39 हजार रुपये हो गई है। कीमतों में इतनी गिरावट के बाद ग्राहकों को बहुत खुशी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

Leave a Reply