You are currently viewing Komaki Flora Electric Scooter: शानदार रेंज और गजब के फीचर्स के साथ मात्र 2200 रूपये की मासिक किश्त पे ले आईये ये स्कूटर
Komaki Flora Electric Scooter

Komaki Flora Electric Scooter: शानदार रेंज और गजब के फीचर्स के साथ मात्र 2200 रूपये की मासिक किश्त पे ले आईये ये स्कूटर

evwale, Komaki Flora Electric Scooter

Komaki Flora Electric Scooter: आजकल इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री का बाजार बहुत तेजी से बढ़ रहा है। सभी टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर निर्माता कंपनियां इस इलेक्ट्रिक इंडस्ट्री में कदम रखने की कोशिश कर रही हैं। कई स्टार्टअप कंपनियां और ऑटोमोबाइल कंपनियां नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और फोर-व्हीलर ला चुकी हैं। सरकार द्वारा इस इंडस्ट्री को बड़ा प्रोत्साहन मिल रहा है और आम लोग भी इसे बड़ी सराहना कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए अच्छा है और हम इसे इको-फ्रेंडली व्हीकल भी कह सकते हैं। इस पोस्ट के माध्यम से, आज हम Komaki Flora Electric Scooter के बारे में बताएंगे, जो हाल ही में इलेक्ट्रिक इंडस्ट्री में लॉन्च किया गया है।

Komaki Flora Electric Scooter Design

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को किफायती होने के बावजूद एक अलग तरीके से डिजाइन किया है। इसमें गोलाकार हेडलैंप्स हैं, जिनमें क्रोम का उपयोग भी किया गया है। इसमें आरामदायक सीट है और पीछे यात्री के लिए एक अतिरिक्त बैक रेस्ट भी है। इसमें डुअल फुटरेस्ट और फ्लैट फुटबोर्ड भी दिए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो यहां अग्रभाग में डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक है।

ये भी पढ़े:- Lectrix Electric Scooter: मात्र 1999 की मासिक किश्त पर घर लाये ये शानदार स्कूटर, शानदार रेंज और फास्ट चार्जिंग जैसी खूबियों से है लैस

Bounce Infinity E1 Electric Scooter: लॉन्च हुआ सबसे सस्ता Electric Scooter, आज ही कर लें बुक

Komaki Flora Electric Scooter Price in India

कोमकी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सामान्य लोगों के बजट के साथ ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। इससे पहले भी कोमकी ने कई इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय ईवी मार्केट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत केवल 79,000 रुपये (एक्स-शोरूम) में रखी है।

Komaki Flora Electric Scooter Range and Battery

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने एक रिमूवेबल बैटरी दी है, जिसे आप आसानी से बदल सकते हैं। यह कहा जा रहा है कि इसे एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर 80 से 100 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है। इसकी बैटरी को चार्ज करने में केवल 1.8 से 2 यूनिट बिजली की खपत होती है, जो बहुत कम है। अगर हम एक यूनिट बिजली की कीमत को 5 रुपये मानें, तो हम मात्र 10 रुपये खर्च करके 100 किलोमीटर तक चल सकते हैं।

HOME PAGE यहाँ क्लिक करे
TELEGRAM GROUP यहाँ क्लिक करे
INSTAGRAM यहाँ क्लिक करे
FACEBOOK PAGE यहाँ क्लिक करे
LINKDIN यहाँ क्लिक करे
YOUTUBE यहाँ क्लिक करे
Komaki Flora Electric Scooter

Leave a Reply