You are currently viewing Mini Cooper SE Electric car | मिनी कूपर SE Electric car, जाने क्या होगी भारत में इसकी कीमत, सिंगल चार्ज में देगी 325 km तक की रेंज, जाने इस कार के positive, negative features
Mini Cooper SE Electric car

Mini Cooper SE Electric car | मिनी कूपर SE Electric car, जाने क्या होगी भारत में इसकी कीमत, सिंगल चार्ज में देगी 325 km तक की रेंज, जाने इस कार के positive, negative features

(Mini Cooper SE Electric car, ELECTRIC CAR, ELECTRIC VEHICLE, ELECTRIC CARS, ELECTRIC VEHICLES)

मिनी कूपर ने भारतीय बाजार में अपने कदम जमाते हुए अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SE Electric car को लॉन्च कर दिया है। सिंगल charge में 235 किलोमीटर तक चलने वाली इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत मिनी कूपर ने 50 लाख से कम रखी गई है| 3 डोर वाली इस कार को सबसे पहले फर्स्ट बैच की 30 यूनिट डिलीवर की जाएगी, जिसकी पहले ही बुकिंग हो चुकी है।

जाने क्या होगे मिनी कूपर SE Electric car के फीचर्स।

SE Electric car को भारतीय बाजार में 50 लाख से कम रुपए में उतारा गया है| सबसे पहले फर्स्ट बैच की 30 यूनिट डिलीवर की जाएगी, जिसकी पहले ही बुकिंग हो चुकी है।
यह एक हैचबैक कार होगी। इसकी प्रीमियम हैचबैक कार को 17 इंच के एलॉय व्हील, राउंड हेडलैंप, ब्लैक फ्रंट ग्रील के साथ भारतीय बाजार में उतारा हैं जिससे यह बहुत ही आकर्षक कार बन जाती है।

Mini Cooper SE Electric car
Mini Cooper SE Electric car

यह भी जाने :-New Toyota bZ4X electric SUV | TATA NEXON को टक्कर देने आरही है न्यू टोयोटो इलेक्ट्रिक एसयूवी bZ4X, जल्दी मचाएगी भारतीय बाज़ार में धूम,देगी 450km की रेंज|

10 upcoming electric cars 2022 in India review | 10 अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार्स इन इंडिया, 2022 आएंगी ये इलेक्ट्रिक कारें जाने उनकी अनुमानित कीमत

कितने colors में उपलब्ध है Mini Cooper SE EV

इस कार को मिनी कूपर ने 4 शानदार कलर्स में बाजार में उतारा है जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है।

  • वाइट सिल्वर
  • मिडनाइट ब्लैक
  • मूनवॉक ग्रे
  • ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन

Mini Cooper SE Electric car की Battery, Speed और Range

इसमें 32.6 लिथियम आयन बैटरी लगी है जो एक बार चार्ज होने पर लगभग 235 किलोमीटर तक चलती है। स्कॉर्पियो 50kw डीसी फास्ट चार्जिंग की मदद से 30 मिनट में लगभग 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है।
इसको 7.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर तक की स्पीड तक ले जा सकते हैं। और इसकी टॉप स्पीड 150kmph कई|

highlights

1. यह कार फॉर ड्राइविंग MODES के साथ उपलब्ध होगी

  • mid
  • sport
  • green
  • green+

2. 8.8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम,

3. लेदरेट अपहॉल्स्ट्री 

Mini Cooper SE Electric car की price in India

Mini Cooper SE Electric को भारत में 47.2 लाख रुपये (एक्स शोरूम) कीमत के साथ पेश किया है। 

(Mini Cooper SE Electric car, ELECTRIC CAR, ELECTRIC VEHICLE, ELECTRIC CARS, ELECTRIC VEHICLES)

Leave a Reply