(electric cars, electric vehicles, Ola electric, Ola electric car, Ola electric scooters, Ola electric car in India, Ola electric car price, Ola electric company, Ola Car Booking )
भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती डिमांड को देख रोजाना नई नई कंपनियां नए-नए इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर रही है। पिछले साल ही ओला कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक वेंचर के तहत टू व्हीलर सेगमेंट में ओला S1 ओर ओला s1 pro लांच पर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था और अभी हाल ही में ओला के सीईओ भाविश कुमार ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का कांसेप्ट इमेज ट्विटर पर शेयर किया।
ओला इलेक्ट्रिक कार | OLA Electric Car
Table of Contents
OLA S1 तथा OLA S1 PRO लॉन्च कर दुनिया भर में अपना ध्यान आकर्षित करने वाले ओला कंपनी जल्दी OLA Electric Car लॉन्च करने वाली है। 2023 में ही ओला की इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो सकती है। यह नई कार इसकी फ्यूचर फैक्ट्री में निर्मित होगी।
ओला कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ओला इलेक्ट्रिक कार की कांसेप्ट फोटो शेयर की है।एक्चुअल कार की डिजाइन इससे थोड़ी अलग सकती है।
2023 में इसकी रियल डिजाइन के पीछे से कंपनी पर्दा उठा सकती है। ओला के सीईओ भावेश अग्रवाल से बताया की कंपनी का आने वाला इलेक्ट्रिक व्हीकल एक इलेक्ट्रिक कार होगी।
इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग | Electric Car Charging
हैचबैक कार (OLA Electric a possible hatchback Car)
इलेक्ट्रिक हैचबैक कार की कीमत सबसे ज्यादा किफायती होती है। OLA Electric Car कांसेप्ट डिजाइन से पता लगता है कि यह एक हैचबैक इलेक्ट्रिक कार होगी यह कार निसान लीफ ईवी से प्रेरित है। यह पांच दरवाजों के साथ आएगी और इसमें ग्लास पैनल काफी मात्रा में लगे होंगे।
ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भावेश अग्रवाल ने जो फोटो शेयर की वह काफी फ्यूचरिस्टिक लग रही है और यह लोगों को काफी आकर्षित कर रही है। कार में स्लिक एलइडी हेडलैंप, स्लोपी विंड शील्ड स्पोर्टी एलॉय व्हील्स लगे होंगे। इस कार में फ्रंट ग्रिल्स और डोर हैंडल्स दिखाई नहीं देंगे।
मीडिया के अनुसार इस कार को स्केट बोर्ड प्लेटफॉर्म पर शो किया जाएगा और इसका आर्किटेक्चर खासतौर पर इलेक्ट्रिक मोटर ऑटोमेटिक बैटरी और इलेक्ट्रिक कंप्लेंट के लिए किया जाए।
ईवी दिग्गज कंपनी टेक्स्ला छोटी हैचबैक कार के कांसेप्ट काम कर रही है जो टेक्स्ला मॉडल 3 की जगह लेगा और यूएस ब्रांड की सबसे सस्ती कार में शामिल होगी। इंटरनेट पर एक छोटी टेक्स्ला हैचबैक कार की डिजाइन फोटो सामने आई है।
ओला इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन भी इसी हैचबैक के अनुसार दिखाई देता है कार का डिजाइन को देखकर ऐसा लगता है कि ओला इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन टेक्स्ला हैचबैक कार के डिजाइन से प्रभावित मॉडल ही है।
क्लीन सीट डिजाइन। Clean sheet Design
ओला कंपनी के सीईओ भावेश अग्रवाल ने जो फोटो ट्विटर पर पोस्ट की है उसके अनुसार प्रोडक्शन कार प्रिंटेड डिजाइन के साथ दिखाई दे रही है कार फोटो में कहीं भी दरवाजे का हैंडल दिखाई नहीं दे रहे है।
हालांकि इस कार का प्रोडक्शन मॉडल और भी अधिक फ्यूचरिस्टिक तरीके से आएगा फोटो में एक पट्टी के रूप में आकर सेटेलाइट दिखाई देती है।
कंपैक्ट केबिन। Compact Cabin
ओला कंपनी की आने वाली OLA Electric Car में एक कंपैक्ट केबिन है। हालांकि इसकी टीज़र फोटो में केबिन साफ दिखाई नहीं दे रहा | इस कार में टेप जैसी इंफोटेनमेंट स्क्रीन लगाई जा सकती है। इस कार की सीटें काफी स्पोर्टी हो सकती है।
इस कार में 360 डिग्री का ग्लास पैनल लगा होगा। जिससे इसका केबिन छोटा होते हुए भी बहुत बड़ा दिखाई देगा।
स्पोर्टी एलॉय व्हील्स। Sporty Alloy Wheels
OLA की इस कार में स्पोर्टी एलॉय व्हील्स लगे होंगे इंटरनेट पर शेयर किए गए फोटो में व्हील्स साफ साफ दिखाई पड़ रहे हैं पारंपरिक सस्पोक् व्हील्स के बजाय प्लेट जैसे दिखाई देने वाले हैं
इसके अलावा इस फोटो में इसके आगे पीछे टायरों में येलो कलर के ब्रेक कैलिपर्स भी लगे दिखाई देते हैं।
नई फ्यूचर फैक्ट्री बनेगी नई ओला इलेक्ट्रिक कार।
ओला द्वारा स्थापित फैक्ट्रियों में अभी केवल टू व्हीलर ही बन रहे हैं। ओला अपनी नई कार प्रोडक्शन के लिए नई फैक्ट्रियां स्थापित करेगी। अभी तक कंपनी ने ऑफिशियल इसकी घोषणा नहीं की है लेकिन इस कार के डिजाइन को कन्फर्म हो जाने के बाद कंपनी को इस संबंध में जरूर निर्णय लेना होगा।
(electric cars, electric vehicles, Ola electric, Ola electric car, Ola electric scooters, Ola electric car in India, Ola electric car price, Ola electric company, Ola Car Booking )
FAQ-
OLA Electric Car कब लॉन्च हो होगी ?
2023 में ही ओला की इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो सकती है।
OLA कंपनी के सीईओ कोन है?
OLA कंपनी के सीईओ भावेश अग्रवाल है |