You are currently viewing Ola Electric: ओला बनी सबसे बड़ी टू व्हीलर EV निर्माता कंपनी, अप्रैल 2023 में बेच डाली इतनी गाड़ियां
Ola Electric

Ola Electric: ओला बनी सबसे बड़ी टू व्हीलर EV निर्माता कंपनी, अप्रैल 2023 में बेच डाली इतनी गाड़ियां

Ola Electric ने अप्रैल, 2023 के महीने के लिए अपनी बिक्री के आंकड़ों की घोषणा की है। कंपनी भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता है और ईवी स्कूटर बाजार का 40 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है। इस महीने, ओला बिक्री में पहले स्थान पर रही और लगातार 8वें महीने बिक्री के मामले में उनका यही स्थान रहा है। 30,000 से अधिक यूनिट्स वाहनों की बिक्री पिछले महीने कंपनी ने की है।

Ola Electric ने ओकिनावा,एथर,हीरो इलेक्ट्रिक आदि अन्य ई स्कूटर निर्माता कंपनियों को पछाड़ दिया है और भारत की सबसे बड़ी ईवी निर्माता का ताज बरकरार रखा है। ओला मार्केट में एस1 एयर, एस1 और एस1 प्रो जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल करती है।

READ MORE:- Electric scooter VS Petrol Scooter | इलेक्ट्रिक लें या पेट्रोल स्कूटर, पहले समझ लें दोनों का गणित, नहीं तो बहुत पछताना पड़ेगा।

OLA Scooter : कंपनी आपने कस्टमर्स को लौटाने जा रही है 19 हजार रुपये, मामला चौकाने वाला है

Tata Nano EV (2023): आ रही है इलेक्ट्रिक अवतार में, दमदार फीचर्स और किलर लुक के साथ, मार्केट पर करेंगी राज

आउटलेट्स होंगे दोगुने

ऑनलाइन के जरिए Ola Electric ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बेचना स्टार्ट कीया था, लेकिन अब यह देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपनी ऑफलाइन उपस्थिति को बढ़ाने के लिए कई ओला एक्सपीरियंस सेंटर (ईसी) की स्थापना कर रही है। ओला बहुत जल्द अपना 500वां स्टोर शुरू करेगी, जिसे इस साल अगस्त तक 1,000 करने का लक्ष्य है।

HOME PAGE यहाँ क्लिक करे
TELEGRAM GROUP यहाँ क्लिक करे
INSTAGRAM यहाँ क्लिक करे
FACEBOOK PAGE यहाँ क्लिक करे
LINKDIN यहाँ क्लिक करे

सबसे ज्यादा बिकती है S1 Pro

एस वन प्रो ओला की सबसे फेमस इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल है जिसमें 4 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक होता है। इसे सिंगल चार्ज में 181 किलोमीटर तक चला सकते हैं ।

क्या कहा कंपनी ने

ओला के मुख्य मार्केटिंग ऑफिसर अंशुल खंडेलवाल ने बताया कि “ICE युग का अंत हो होने वाला है। आज के ग्राहक विश्व स्तर पर ईवी कार खरीदना चाहते हैं। हम अपने प्रोडक्ट्स में विस्तार कर रहे हैं ताकि इस मांग को पूरा कर सकें और अपने D2C नेटवर्क को भी बढ़ा रहे हैं।” तमिलनाडु के ओला फैक्टरी में Ola Electric Scooter का निर्माण होता है, जबकि कंपनी का कॉर्पोरेट हेड क्वार्टर बंगलोर में स्थित है। ओला कंपनी को ब्रांड के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने शुरू किया था।

Leave a Reply