You are currently viewing Ola Electric scooter  को टक्कर देगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर । जून से होगी डिलीवरी शुरू | Ola S1 pro vs simple one | Simple one electric scooter price, features and specifications
Simple one electric scooter price, features and specifications

Ola Electric scooter को टक्कर देगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर । जून से होगी डिलीवरी शुरू | Ola S1 pro vs simple one | Simple one electric scooter price, features and specifications

Simple one electric scooter price, features, specification, simple one scooter delivery date, Simple one electric scooter online booking, Ola S1 pro vs simple one, simple energy electric scooter

आज के दौर में इलेक्ट्रिक वाहनों चलन बहुत ज्यादा बढ़ता जा रहा है। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहा है।
बाजार में तो इलेक्ट्रिक वाहनों की क्रांति सी आई हुई है। आए दिन कोई ना कोई कंपनी अपना नया इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करते ही जा रही है।
अभी हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू हुई हुई थी कि इस को टक्कर देने के लिए अभी एक बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी सिंपल एनर्जी ने अपना एक इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple one electric scooter नाम से लॉन्च किया है।

Simple one electric scooter


सिंपल एनर्जी कंपनी ने अगस्त 2021 में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया था और अब जून 2022 में इस सिंपल वन स्कूटर की पहली डिलीवरी होगी।
कंपनी ने बताया कि इस स्कूटर के लिए उसे अभी 30,000 बुकिंग मिल चुकी है।
बहुत लंबे समय से लोग शानदार फीचर्स से लैस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी का इंतजार कर रहे थे।
आखिर लोगों का इंतजार खत्म हुआ और इसके और इसके पहले स्कूटर की डिलीवरी जून 2022 को होगी।

सिंपल एनर्जी के संस्थापक एवं सीईओ सुहास राजकुमार ने कहा है कि इलेक्ट्रिकल व्हीकल ऑटोमोबाइल सेक्टर का भविष्य है और उन्होंने बताया कि टू व्हीलर सबसे ज्यादा प्रयोग में किया जाने वाला व्हीकल है और इस सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल कैटेगरी में बदलाव आएगा।


यहां होगा सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन। Production plant of simple one Electric Scooter

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रथम चरण का उत्पादन तमिलनाडु के हॉर्स में स्थित प्लांट में किया जाएगा। इसकी क्षमता वर्ष में लगभग 10 लाख यूनिट उत्पादन करने की है। हाल ही में आने वाले समय में उत्पादन काफी अधिक मात्रा में करने की तैयारी कर रहा है।
इसके अलावा कंपनी ने इसके दूसरे चरण का उत्पादन करने के लिए कोई दूसरे केंद्र की स्थापना की है जो कि तमिलनाडु के धर्मापुरी में स्थित किया गया है। यह उत्पादन केंद्र लगभग 600 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है। और इसके उत्पादन की क्षमता 12 .5 मिलियन प्रतिवर्ष की है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस। Price of Simple One electric scooter

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्स – शोरूम प्राइस लगभग 1.09 लाख रुपए है और इसे हम अभी 1947 रुपए देकर बुक करवा सकते हैं। ऑनलाइन अभी बुक करने के लिए यहां नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।


Click here for booking simple one electric scooter


अभी बुकिंग करने पर आपको जून में इस स्कूटर की डिलीवरी हो जाएगी।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।Simple one electric scooter features specifications

  • इस स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस लगभग 1.09 लाख रुपए हैं।
  • इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है।
  • यह केवल 3 सेकेंड से भी कम समय में 40 किमी की रफ्तार पकड़ लेता है।
  • यह एक बार चार्ज करने पर लवर 236 के बीच की दूरी तय कर सकता है तथा इको मोड़ पर 203 किलोमीटर की दूरी तय कर लेता है।
  • इसकी बैटरी 4.8 किलो वाट की लिथियम आयन बैटरी है। जोकि 1 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है।
  • सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन है। स्कूटर में 4500 वाट की मोटर। लगी हुई थी जिसका मैक्सिमम टॉक न्यूटन मीटर है।
  • 7 इंच की फुल डिजिटल स्क्रीन लगी होती है।
  • इसका वेट लगभग 110 किलो है वह बूट स्पेस 30 लीटर का होता है।

Top Speed105 Km
0 to 40 Kmph2.95 Seconds
Range236 Km
Range (Eco Mod)203 Km
BatteryLithium Ion
Battery Capacity4.8 KW
Charging Time1 hour 5 minutes
Fast ChargingYes
Max Torque72 Nm
Drive TypeChain Drive
Motor Power4500 W
ClockYes
TripmeterDigital
SpeedometerDigital
Mobile ConnectivityBluetooth, Wifi
StartingRemote Starting, Push button
TransmissionAutomatic
Battery IP Rating67
Motor IP Rating67
Operating SystemAndroid Open, OS
Mobile ApplicationYes
GeofencingYes
NavigationYes
Display7 inch full color touch screen
Kerb Weight110 Kg
Boot Space30 L
lightLED
Simple one electric scooter features specifications

ओला S1 को टक्कर देगा यह स्कूटर । Ola S1 pro vs simple one


सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर वाला Ola s1 pro को कड़ी टक्कर दे सकता है। हम नितेश जी के के बीच की सहायता से दोनों के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को compair करेंगे और जानेंगे कि कौन किस को टक्कर देगा और कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर इन दोनों की रेस में जीतेगा।

FeaturesSimple OneOLA S1 Pro
कीमतRs. 1.09 LakhRs. 1,10,149
मैक्स. स्पीड105 Km115 Km
रेंज236 Km/Charge181 Km/Charge
बैटरी4.8 Kw3.98 Kw
चार्जिंग टाइम1 hour 5 minutes6 hours 30 minutes
पिक अप 2.95 Seconds3 Seconds
डिस्प्ले7 inch touch screen7 inch touch screen
simple one vs Ola S1 pro

यह भी पढ़े:-

5 upcoming cheapest electric scooter 2022

Electric scooters under 50000 in India | भारत में उपलब्ध टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर अंडर 50,000,जो देते है शानदार बैटरी, रेंज और धांसू लुक

Honda PCX | जाने क्या होगी Honda PCX की कीमत, लांच डेट , होंडा PCX इलेक्ट्रिक स्कूटर का पेटेंट भारत में दर्ज

FAQ :-

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस क्या है?

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस लगभग 1.09लाख रुपए है।

क्या सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर एक भारतीय कंपनी का स्कूटर है?

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की निर्माता कंपनी सिंपल एनर्जी है जो कि एक भारतीय कंपनी है। जिसके सीईओ स्वास राजकुमार है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज क्या है?

ये स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 236 किलोमीटर की रेंज देता है वहीं इको मोड़ पर 203 किलोमीटर तक की रेंज देता है।

Leave a Reply