भारत देश मैं वाहन बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स अपनी नई कार Tata safari dark edition 2022 लॉन्च करने जा रही है| जैसा कि आप सब जानते हैं कि रोज नई नई कारे भारत में लॉन्च हो रही है| ऑटो सेक्टर एक बहुत बड़ा सेक्टर बन चुका है| लोगों में कारों के प्रति दीवानगी चरम पर है|
लॉन्च करने से पहले टाटा मोटर्स ने एक टीजर वीडियो भी जारी किया जिसमें एसयूवी कार की झलक साफ देखी जा सकती है| इस कार में डार्क एडिशन की तर्ज पर इंटीरियर एक्सटीरियर बदलाव किए जा सकते हैं इस पोस्ट में हम आपको Tata safari dark edition 2022 के फीचर कीमत और लॉन्च डेट आदि के बारे में बताने जा रहे हैं|
यह भी जाने:- Honda PCX | जाने क्या होगी Honda PCX की कीमत, लांच डेट , होंडा PCX इलेक्ट्रिक स्कूटर का पेटेंट भारत में दर्ज
Tata safari dark edition के फीचर्स।
Table of Contents
बात करें टाटा सफारी डार्क एडिशन के फीचर्स की तो यह अन्य डार्क एडिशन की तरह ब्लैक आउट फ्रंट ग्रील के साथ ट्राई एरो पैटर्न व बंपर माउंटेड हेडलैंप्स के लिए ब्लैक केसिंग में पेश किया जा सकता है साथ ही एलॉय व्हील्स व ब्लैक लेट रिंग और ORVMS भी मिल सकते हैं डार्क बेंज को सामने फेंडर पर लगाया जाएगा टाटा सफारी डार्क एडिशन के केबिन में ब्लैक अपहॉलिस्ट्री के साथ पूरी तरह से ब्लैक आउट थीम वाला स्टैंडर्ड टू टोन डैशबोर्ड भी हो सकता है।
टाटा सफारी डार्क एडिशन इंजन।
बात करें टाटा सफारी डार्क एडिशन के इंजन की तो यह दमदार इंजन होगा| टाटा सफारी डार्क एडिशन में 210 लीटर डीजल इंजन होगा जो 168bhp मैक्सिमम पावर व 350nm का touque जनरेट करने में समर्थ होगा साथ ही साथ इसमें 6-स्पीड मैन्युअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी होगा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा सफारी हमेशा इंजन के मामले में दमदार रही है।
Tata safari dark edition का मुकाबला किससे होगा।
टाटा सफारी डार्क एडिशन का मुकाबला Mahindra XUV 700, Mg hector plus, hundi alcazar व आने वाली Kia carens से हो सकता है।
Tata safari dark edition प्राइस इन इंडिया।
टाटा मोटर्स कंपनी ने इसकी कीमत एक्स शोरूम कीमत 19.05 लाख रखी है|
FAQ
टाटा सफारी डार्क एडिशन की लॉन्च डेट इंडिया में क्या होगी ?
टाटा सफारी डार्क एडिशन भारत में 17 जनवरी 2022 को लांच होगी।
टाटा सफारी डार्क एडिशन कितने वैरीअंट में लांच हो सकती है?
टाटा सफारी डार्क एडिशन चार वेरिएंट में लॉन्च हो सकती है जो इस प्रकार है- XT+,XTA+,XZ+,XZA+