You are currently viewing Yezdi adventure, Yezdi road King| Yezdi Bikes की हो रही वापसी ,रॉयल इनफील्ड को देगी टक्कर,13 जनवरी को होगी लॉन्च।
Yezdi

Yezdi adventure, Yezdi road King| Yezdi Bikes की हो रही वापसी ,रॉयल इनफील्ड को देगी टक्कर,13 जनवरी को होगी लॉन्च।

कुछ महीने पहले महिंद्रा व महिंद्रा क्लासिक लीजेंड्स भारत में अपनी शानदार झलक से आगाज कर चुकी है जब road King के नाम से फाइल ट्रेडमार्क किया गया था| उसी कंपनी ने अपनी अपकमिंग बाइक yezdi एडवेंचर को टीज किया था। आपको यह जानकर खुशी होगी कि आपका इंतजार अब खत्म हुआ क्योंकि यह शानदार ऑफ रोड मोटरसाइकिल लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है| आइए जानते हैं कि इस पोस्ट के माध्यम से इस मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग डेट के बारे में?

Yezdi
Yezdi

1980 में Yezdi bike का जलवा

 इस बाइक का जलवा 80 के दशक में सातवें आसमान पर था| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह बाइक्स भारत में 1960 के दशक के अंत में मार्केट में आई थी| इसे लोगों के द्वारा बहुत पसंद किया गया| 1990 तक इसका प्रोडक्शन होता रहा, बात करें इस बाइक कि तो यह एक वर्सेटाइल बाइक रही है। जिसमें क्लासिक,रोड किंग, मोनार्क जैसी बाइक्स शामिल हुआ करती थी| भारत में इन बाइक्स को बहुत पहले से पसंद किया जाता रहा है| अभी भी लोगों को यह बाइक अच्छी लगती है बहुत बार फिल्म अभिनेताओं को फिल्मों में इन बाइक के साथ देखा गया है।

यह भी जाने:- Sony Vision-S 02 Electric SUV | कार बाज़ार में धूम मचाने आ गई है सोनी विज़न S 02 इलेक्ट्रिक SUV देखे डिज़ाइन, फीचर्स और लुक

Electric scooters under 50000 in India | भारत में उपलब्ध टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर अंडर 50,000,जो देते है शानदार बैटरी, रेंज और धांसू लुक

yezdi adventure बाइक फीचर्स।

बात करें फीचर्स की तो इस बाइक में 334cc का इंजन लगा है जो 30.64ph की पावर व 32.74nm तक का torque जनरेट  करता है।

yezdi road King बाइक  फीचर्स

इस बाइक में 293cc का इंजन लगा है जो जावा 42 जेसी पावर जनरेट करेगा।

यह दोनों मोटरसाइकिल 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आएंगे| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जावा भी क्लासिक लीजेंड्स का ही ब्रांड है ऐसे में आपको yezdi जावा की बाइक में समानताएं देखने को मिल सकती है| इनके फीचर्स के तहत डुअल चैनल abs, डुअल डिस्क ब्रेक, एलईडी लाइट, एलईडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल सहित बहुत से फीचर्स देखने को मिलेंगे|

दोनों बाइक्स के फ्रंट में स्टैंडर्ड टेलीस्कोपिक फॉक्स हैवव| जहां स्क्रेबल केरियर में डबल शॉक अब्जॉर्बर है| वहीं दूसरी ओर एडवेंचर में पीछे की तरफ मोनोशॉक यूनिट है। रोड किंग स्क्रैंबलर बाइक के दोनों सिरों पर 17 इंच के व्हील होंगे वहीं दूसरी ओर एडवेंचर में आगे की ओर 19 इंच के बड़े व्हील होंगे।

Yezdi bike रॉयल इनफील्ड को देगी टक्कर।

रोड किंग और एडवेंचर दोनों मोडल launch होने जा रहे है| लोगों के मुताबिक यह बाइक लांच होने के बाद इसका बड़ा मुकाबला रॉयल इनफील्ड के ऑफ रोड बाइक रॉयल इनफील्ड हिमालयन से हो सकता है।

 पुरानी व नई yezdi bike मे अंतर।

 यह कयास लगाए जा रहे हैं कि पुरानी व नई yezdi में कुछ-कुछ समानता देखने को मिल सकती है| फिलहाल कंपनी ने नई मोटरसाइकिल के स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दी है इसकी पूरी जानकारी लांच होने पर ही पता चलेगी।

FAQ

yezdi adventure और yezdi road King की launching date India में क्या होगी ?

adventure व road Kingदोनों मोडल 13 जनवरी 2022 को लांच होगे।

yezdi road King scrambler की price India में क्या होगी ?

road King scrambler की प्राइस इंडिया में 1.50 लाख के करीब हो सकती है।

yezdi adventure price India में क्या होगी ?

इसकी प्राइस इंडिया में 2 से 2.20 लाख के  बीच हो सकती है

Leave a Reply