You are currently viewing 5 cheapest Electric Cars in India | इंडिया की सबसे सस्ती 5 इलेक्ट्रिक कार
tigor

5 cheapest Electric Cars in India | इंडिया की सबसे सस्ती 5 इलेक्ट्रिक कार

पेट्रोल के बढ़ते दामों को ध्यान में रखते हुए यह सभी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनीज electric cars इंडियन मार्केट में उतारने की अनाउंसमेंट कर चुकी है। आप सभी जानते हैं कि अनाउंसमेंट तो हो चुकी है क्या आप यह जानते हैं कि इनमें से कुछ कारें लांच भी हो चुकी है? आप चाहे तो आज और अभी इन्हें खरीद भी सकते हैं।

दोस्तों यहां हम आपको इंडियन मार्केट में available सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जानकारी देने वाले जो सबसे कम बजट की हो । हम यहां आपको बताएंगे भारत की 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के प्राइस माइलेज और इनके फीचर्स |  इंडियन मार्केट में अवेलेबल टॉप 5 सस्ती इलेक्ट्रिक कार इस प्रकार है –

1.STROM MOTOR R3

इस कार को दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बताया जा रहा है यह दो दरवाजों वाली और तीन पहियों वाली कार है इसके पिछले हिस्से मे एक पहिया और आगे की तरफ दो पहिये दिए गये हें और roof पर मैनुअल sun roof भी शामिल है ये कार 2 सीटर है इसमें  13 किलो वाट की हाई efficiency मोटर का यूज़ किया गया है जो 20 हॉर्स पावर और 90 न्यूटन मीटर का टौर्क जनरेट करती हैं | यह कार फुल चार्ज होने मे महज 3 घण्टे का समय लेती हैं |

स्ट्रोम मोटर r3 सिंगल charge मे 200 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है इसको चलाने का खर्च 40 पैसे प्रति किलोमीटर है इसकी टॉप स्पीड 80 km/h है  इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.50 lacs  रखी गई है कंपनी ने इस कार को खासतौर से उन लोगो को ध्यान मे रखकर तैयार किया हैं जो शहर मे रोजाना 10 से 50 km के दायरे मे ट्रेवल करना चाहते हैं

electric cars,इलेक्ट्रिक कार
Strom R3 EV Top 5 cheapest / Electric Cars | सबसे सस्ती 5 इलेक्ट्रिक कार https://electriccarhindi.com/wp-admin/

फीचर्स-

4.3″ Digital instrument cluster

7″ touch screen infotainment system

12 way adjustable driver seat

remote key less entery

power windows

4g connectivity

voice control

navigation system

climate control A. c.

 Storm Motors R3
Manufatureing CompanyStorm Motors
Modal Storm Motors R3
Motor13 kw capicity High efficiency motor
Battery typeLi-ion
Shets2  Sheater
available color  White with black roof, red with white roof, silver with yellow roof, blue with white roof
Price4.5 lacs 
charging time   3hr
max. Speed   80 km
Mailage200 km/ charge

2.Mahindra E-Virto

महिंद्रा ई-वेरिटो एक सेडान कार है | इस सेडान कार में 21.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी  है जो की इसमें लगी 41.5 bhp इलेक्ट्रिक मोटर को 91 Nm पीक टॉर्क विकसित करनेकी शक्ति देती है । ई-वेरिटो की Max.Speed 86 km/h है और यह एक बार चार्ज करने पर 140 किमी की दुरी तय कर सकती है |

 अन्य कारों की तुलाना में यह कार लम्बी दुरी के लिए इतनी बेहतर नही हैं | यह कार दो वैरिएंट D2 और D6 में अवेलेबल है | जिनकी कीमत 11 से 13 लाख रू. है |  

Mahindra e-virto 5 Top 5 cheapest Electric Cars | सबसे सस्ती 5 इलेक्ट्रिक कार

features:-

डबल डिन म्यूजिक सिस्टम,

इको और बूस्ट ड्राइविंग मोड,

हीटिंग के साथ एसी,

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल,

हिल होल्ड कंट्रोल

लार्ज साइज़ बूट स्पेस / डिग्गी  (510 lit.)

 Mahindra e-virto
1Manufacturing Companymahindra
2ModalD2,D6
3Motor72v 3Phase
4battery200Ah
5seats5 sheater
6available colourDesat White, Diamond white
7price11-13 lacs
8charging time 
9max. Speed86km/h
10mileage/range140km/charge
11weight1700kg

8h 45min normal charging 1h 45min fast DC charging

3.TATA TIGOR

प्राइस में उपलब्ध है। इस कार की स्पीड 0 से 60 किमी 5 सेकंड में  जाती है | इसकी बैटरी 26 के k.w.h.  है जो कि एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ उपलब्ध है| 5 सीटर कार है जो 3 कलर्स में उपलब्ध है।  यह कार एक बार चार्ज होने के बाद लगभग 365 किलोमीटर तक चलती है।

यह 80 परसेंट चार्ज मात्र 65 मिनट में होती है इसके चार्जिंग के लिए 15 amp plug का यूज़ होता है यह कार फास्ट चार्जिंग के लिए ccs2  को भी सपोर्ट करती है|

Tata tigor ev 5 Top 5 cheapest Electric Cars | सबसे सस्ती 5 इलेक्ट्रिक कार

यह कार तीन कलर मे उपलब्ध है –

Singnature teal blue

Black singnature teal blue

Daytona gray

 1:ziptron टेक्निक का यूज़

2: चार्जिंग स्टेशन लोकेटर

3:फास्ट चार्जिंग

4:  हिल एसेंट असिस्ट

5 सिंगल स्पीड गियर बॉक्स।

6: स्पोर्ट्स ड्राइविंग मॉड।

 मॉडल।

tigor ev xe  11.99 lac

tigor ev xm  12.49

tigor xz plus12.99

tigor ev xz pluse dual tone 13.14

rating 4 star       

 TATATIGOR
1Manufatureing CompanyTATA
2Modal tigor ev xe, tigor ev xm , tigor xz plus12   tigor ev xz pluse dual tone
3Motar 
4battery 3 phase e motor
5shets 5 Sheater
6available color Singnature teal blue ,Black singnature teal blue, Daytona gray
7price12 -14 lacs 
8charging time 65 min with DC charger
9max. Speed 
10mailage 365 km/ charge

4.टाटा नेक्सन ई वी

                      टाटा की ev सीरीज की कार है टाटा ने एक बहुत ही शानदार लग्जरी कार लांच कि जो 21 सितंबर 2017 को इंडिया में लॉन्च हुई है वैसे तो टाटा ने और भी  इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च की है लेकिन टाटा नेक्सन बहुत अच्छी कार बताई जा रही है लोग टाटा नेक्सन टीवी को ज्यादा पसंद कर रहे हैं यह कार 5 मॉडल में उपलब्ध है

यह कार 13.99 लाख रुपए की है। इसमें स्मार्ट जनरेटिंग ब्रेक है। इसको एक बार फुल चार्ज करने पर 300 किलोमीटर तक चल सकती है यह 5 सीटर कार है इसकी बैटरी 30kwh  की  लिथियम बैटरी है। जो 125 बीएचपी की पावर और 245  एनएम  टौर्क जनरेट करने में सक्षम  है।

 इसकी टॉप स्पीड 120 km/h है।

 इसको स्टैंडर्ड ऐसी चार्जर से 8 से 9 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं वहीं दूसरी ओर डीसी फास्ट चार्जिंग पॉइंट से 1 घंटे में 80 परसेंट तक चार्ज कर सकते हैं। इसकी बैटरी व मोटर की 8 साल/ 1.6 लाख किलोमीटर की वारंटी है। यह 9 सेकंड में 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है। यह 4 सेकंड में 60 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है। भारत में इसका सबसे बड़ा चार्जिंग पॉइंट हैं| इसमें चाइल्ड सेफ्टी लॉक पावर, डोर लॉक, रियर पार्किंग सेंसर, क्लाइमेट कंट्रोल बहुत सी विशेषताएं हैं।

Tata nexon ev
Tata Nexon EV
1Manufatureing CompanyTATA
2Modals 1. टाटा नेक्सन एक्स एम। 2. टाटा नेक्सन एक्स जेड प्लस। 3. टाटा नेक्सन एक्स जेड प्लस डार्क एडिशन। 4. टाटा नेक्सन एक्स जेड प्लस लक्स। 5. टाटा नेक्सन एक्स जेड प्लस लक्स डार्क एडिशन।
3Motar 
4battery 30.02kwh 320 lithium polymer
5shets 5 Sheater
6available color        1.signature teal blue         2.glacier white         3.moonlight silver         4.black
7price14 lacs 
8charging time  1h
9max. Speed  120 km/h
10Mileage/ Range312 km/ charge
#

5.MG ZS EV

–  MG एक ब्रिटिश ब्रांड है, मॉरीसन गैराज जिसको सभी एम जी के नाम से जानते हैं। क्योंकि इलैक्ट्रिक कार की दुनिया में अपना नाम टॉप पर ला चुकी है? एम जी की प्रीमियम कार को टॉप इलेक्ट्रिक कार में काउंट किया जाता है। एमजी की इलेक्ट्रिक प्रीमियम कारों में से एक MG ZS EV है 3 फेज मोटर 44.5 की लिथियम बैटरी जो कि एक बार चार्ज करने पर 419 किलोमीटर तक चल सकती है। फास्ट चार्जिंग में चार्ज होने में सिर्फ 15 मिनट लगते हैं। इसमें 488 लीटर का बूट स्पेस / डिग्गी है । इसमें डायमंड कट मशीन एलोय व्हील है। इसकी कीमत ₹………… है। इसका माइलेज इसका लुक और इसके फीचर इस प्राइस को  एकदम से जस्टिफाई करते हैं।

Mg zs ev

Specification

 MG ZS EV –  MG
1Manufacturing CompanyMorris Garages
2ModalMG ZS EV
3Motor 143ps and 353Nm electric motor
4battery 44.5 kwh 394 v Lithium-ion
5seats5 seats
6available colourWhite , Blue,Red
7priceStarts 20,99,800
8charging time  50 min. With fast charger
9max. Speed140 kmph
10mileage419 km

Leave a Reply