You are currently viewing Ather 450x & Ather 450 Plus कि Price List 2022 | और जानिये इस Famous इलेक्ट्रिक स्कूटर से जूडी सभी जानकारियां।

Ather 450x & Ather 450 Plus कि Price List 2022 | और जानिये इस Famous इलेक्ट्रिक स्कूटर से जूडी सभी जानकारियां।

दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर की जिसने भारतीय बाज़ार में काफी धूम मचाई हूई है। भारत में रोज रोज नए इलेक्ट्रिक व्हीकल लोंच हो रहे है, भारत में इन वाहनों की मांग भी बड़ी है जिससे सभी वाहन निर्माता कम्पनिया भारत में आये दिन अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन बाज़ार में उतार रही है। भारतीय लोग इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहनों में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हे जिस से भारत में इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन की बाड सी आ गयी है। आज हम इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450x के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और इसकी खूबियों व कमियों से लेकर इसकी प्राइस इसके model सभी के बारे में चर्चा करने जा रहे है।

बेंगलूरू की इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी एथर ने भारतीय बाजार मे इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450x और Ather 450 प्लस लॉन्च कर दिया है। कम्पनी ने एथर 450X प्लस और एथर 450X प्रो दो वेरिएंट मे लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई हाइटेक फीचर्स दिए गये है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कम्पनी ने कई दावे किये है ,देखने में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी आकर्षक लगता है।आईये जानते हे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में ।

यह भी पढ़े:- Oben Rorr Electric Bike | आखिरकार लॉन्च हूई Oben Rorr Electric Bike, आज ही बुक कराए ये धाँसू बाइक 999 रूपये में, जाने इसके Amazing फीचर्स और कीमत |

Poise nx-120 and Grace electric scooter | Poise के ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देगे 110km तक की रेंज, भारतीय बाज़ार में मचा रहे धमाका

Ather 450X के स्पेसिफिकेशन

बैटरी:- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे पावरफुल लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इसमे 2.9kwh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है । इस स्कूटर की इलेक्ट्रिक मोटर 6kw की दी गई है , जो 8 Bhp का पावर और 26nm टोर्क जनरेट करती है। 

चार्जिंग:- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को नार्मल चार्जर के जरिए चार्ज करते है, तो इसे 0-80 फीसदी चार्ज होने मे 3 घंटे 30 मिनिट का समय लगता है, जबकि फुल चार्ज होने मे इसे 5 घंटे 45 मिनिट का समय लगत है। वही इसको फ़ास्ट चार्जर की मदद से हम 2.30 घंटे में फूल चार्ज कर सकते है ।

Ather 450x
Ather 450x

रेंज:- एथर 450x की ड्राइविंग रेंज एक बार फूल चार्ज होने पर सर्टिफाइड रेंज 116km है, जबकि यह स्कूटर इकोनोमिक मोड मे ओनरोड 85km की रेंज देता है जहा नॉर्मल मोड मे ये 70km का रेंज आती है।

टॉप स्पीड:- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किमी /घंटा है , और ये स्कूटर 450X सिर्फ 7.36 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है।

रायडिंग मोड़:- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो रायडिंग मोड़ Eco और राइड मोडरेड दिए गये है।

कनेक्टिविटी:- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एंड्रॉयड बेस्ड यूजर इंटरफेस दिया है। जिसके साथ हमे डार्क मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलेगी , जिससे आप मोबाइल पर आने वाले कॉल को रिसीव या कैंसल कर सकते है। साथ हे आप अपने मोबाइल को Ather app से कनेक्ट कर सकते है।

वारंटी:- कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर और बैटरी की 3 साल की वारंटी दी है।

Ather 450x की अन्य खूबियाँ:-

  • इसमें 7 इंच का LCD डिस्प्ले मिलेगा
  • राईड के समय फ़ोन रिसीव और कट करने की सुविधा
  • मोबाइल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • Google मैप्स नेविगेशन
  • ये स्कूटर Ather Dot से चार्ज होता है
  • Ather App के जरिये इसका चार्जिंग स्टैट्स जान सकते है
  • ये इलेक्ट्रिक स्कूटर फूल चार्ज होने पर खुद हे चार्जिंग स्टॉप कर देता है
  • इस स्कूटर में 22 लीटर का बूट स्पेस मिलता है
Fuel Type Electric
Vehicle TypeElectric Scooter
Range116/85/70 kilometer (Depends on Riding mode )
BatteryLi-ion 2.9Kwh
AccelerationIn 7.36 seconds get 0 To 60 kilometer per Hr
Top Speed80 Km/ Hr
Charging0 To 80 % charge in 3.30 Hr
Ground Clearance160mm
Power6000 W
BrakesDisk Brakes
TyresTubeless
L*W*H1800*700*1250
Wheelbase1278mm

Ather 450X के कलर्स

  • White
  • Mint Green
  • Space Gray
  • Series 1

Ather Energy

Ather energy एक भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कम्पनी है जिसका मुख्यालय बेंगलूरू में स्थित है। इस कम्पनी की स्थापना 2013 में तरुण मेहता और स्वप्निल जैन ने मिलकर कि थी।वर्तमान में ये इलेक्ट्रिक व्हीकल कम्पनी दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का उत्पादन कर रही है जो एथर 450X और एथर 450 प्लस है। Ather कम्पनी ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एथर ग्रिड के नाम से स्थापित किया है।

Ather energy के नए कारखाने जो तमिलनाडू के होसूर में खोला गया है उसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 1,10,000 स्कूटर और 1,20,000 बैटरी पैक है।वर्तमान में इस कम्पनी की भारत के 15 से भी ज्यादा राज्यों के 30 से भी ज्यादा शहरों में उपस्थिति है। इस कम्पनी ने भारत के कई शहरों में अपना चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित किया है।

Ather 450x Ki Price

Ather 450x की कीमत 1.18 से 1.38 लाख (एक्स शोरूम दिल्ली) है।

Ather 450 Plus Ki Price

Ather 450 Plus कि कीमत 1.18 लाख (एक्स शोरूम दिल्ली) है।

Ather 450x Ki Price List

Delhi1.18 – 1.38 लाख
Lakhnau1.33 – 1.52 लाख
Jaipur1.20 – 1.39 लाख
Ahmadabad1.13 – 1.32 लाख
Mumbai1.09 – 1.28 लाख
Pune1.09 – 1.28 लाख
Indoor1.33 – 1.52 लाख
Ather Electric Scooter Price List

FAQ

Ather 450x ki Top Speed kitni hai ?

एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किमी /घंटा है।

Ather Electric scooter ki range kitni hai ?

इसकी सर्टिफाइड रेंज 116km है, जबकि यह स्कूटर इकोनोमिक मोड मे ओनरोड 85km की रेंज देता है जहा नॉर्मल मोड मे ये 70km का रेंज आती है।

Ather 450x kitne colors me Aata hai ?

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 रंगों में उपलब्ध है
White
Mint Green
Space Gray
Series 1

Leave a Reply