You are currently viewing Bugatti e-scooter 9.0: बुगाटी ने लॉन्च किया पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत जान हो जायेंगे हैरान
Bugatti e-scooter 9.0

Bugatti e-scooter 9.0: बुगाटी ने लॉन्च किया पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत जान हो जायेंगे हैरान

EV Wale, Bugatti e-scooter 9.0

Bugatti e-scooter9.0 : बुगाटी ने हाल ही में अपना पहला ई-स्कूटर Bugatti 9.0 लॉन्च किया है। इस लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को बायटेक के साथ मिलकर तैयार किया गया है। यह एक किक स्कूटर है और इसकी टॉप स्पीड 30 किमी/घंटा है। इसे उपयोगकर्ता फोल्ड करके कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं। बुगाटी को एक से बढ़कर एक चमकदार लग्जरी कार बनाने के लिए प्रसिद्ध किया जाता है। आइए हम कंपनी के ई-स्कूटर की खासियतों की ओर नज़र डालें।

Bugatti e-scooter 9.0 Design

बुगाटी 9.0 का डिज़ाइन बहुत शानदार है। कंपनी इसे इस तरह से पैक करती है, जिससे कोई स्क्रैच या नुकसान नहीं पहुंचता। इसमें रात में ड्राइव करने के लिए काफी लाइटिंग होती है। इसमें हेडलाइट, टेल लाइट, फ्रंट और रियर टर्न सिग्नल, डेक लाइटिंग, और पीछे की तरफ EB प्रोजेक्शन मोनोग्राम बीम होती है। इसमें बैटरी कैपेसिटी, रेंज जैसी जानकारी दिखाने के लिए LED डिस्प्ले भी होती है।

ये भी पढ़े:- Deltic Drixx Electric Scooter: मात्र 1685 रूपए में घर ले आईये ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स और रेंज है धाँसू

EV Insurance 2023: जानिये इलेक्ट्रिक कार इंश्योरेंस से जुडी वो बाते जो कोई नहीं बताएगा

Bugatti e-scooter 9.0 है वजन में हल्का

बुगाटी एक मशहूर ब्रांड है जो मंहगी और तेज स्पीड से चलने वाली कारें बनाने के लिए प्रसिद्ध है। इस ब्रांड ने टू-व्हीलर मार्केट में एंट्री देर से की है। बुगाटी 9.0 एक हल्के वजन का फोल्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी ने इसे इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी Bytech के साथ मिलकर विकसित किया है। इसका वजन 16 किलोग्राम से भी कम है और इसमें मैग्नीशियम अलॉय फ्रेम दिया गया है।

Bugatti e-scooter 9.0 फीचर्स

बुगाटी 9.0 ई-स्कूटर में यूजर्स को तगड़ा किकस्टैंड मिलता है और इसे फोल्ड करके लॉक भी किया जा सकता है। इसमें 9 इंच के टायर हैं जो बिना सस्पेंशन के चलते हैं। स्कूटर में आगे हैंडब्रेक और पीछे इलेक्ट्रिक ABS से लैस डुअल ब्रेक सिस्टम भी है। Bugatti 9.0 को कंपनी के चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। बुगाटी ने इसे तीन कलर ऑप्शंस में पेश किया है।

Bugatti e-scooter 9.0 Price in India

बुगाटी की वेबसाइट पर जाकर यूजर्स बगैरी 9.0 ई-स्कूटर को खरीद सकते हैं। इसकी कीमत वेबसाइट पर 1,200 अमेरिकी डॉलर (लगभग 94,741 रुपये) है। लेकिन, इ-कॉमर्स वेबसाइट Costco पर यह स्कूटर 900 अमेरिकी डॉलर (लगभग 71,000 रुपये) में भी मिल सकता है। इसे तीन कलर ऑप्शंस – सिल्वर, ब्लैक, और एजाइल ब्लू में उपलब्ध किया गया है।

HOME PAGE यहाँ क्लिक करे
TELEGRAM GROUP यहाँ क्लिक करे
INSTAGRAM यहाँ क्लिक करे
FACEBOOK PAGE यहाँ क्लिक करे
LINKDIN यहाँ क्लिक करे
YOUTUBE यहाँ क्लिक करे
Bugatti e-scooter 9.0

Leave a Reply