You are currently viewing Upcoming Ducati Electric Bike: डुकाटी जल्द लॉन्च कर सकती है अपनी इलेक्ट्रिक बाइक, जानें किन खास फीचर्स से होगी लैस
Ducati Electric Bike

Upcoming Ducati Electric Bike: डुकाटी जल्द लॉन्च कर सकती है अपनी इलेक्ट्रिक बाइक, जानें किन खास फीचर्स से होगी लैस

(Ducati Electric Bike)भारत में डुकाटी अपनी टू-व्हीलर सेगमेंट में बेहतर बनने की ओर बढ़ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी जल्द ही अपनी कई बाइकों को एक साथ लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसमें कुछ नए बाइकों को शामिल करेंगे और कुछ पुराने मॉडलों को अपग्रेड करेंगे। इसके अलावा, उनकी एक इलेक्ट्रिक बाइक की भी लॉन्च हो सकती है।

फीचर्स/Features

फीचर्स की बात करे तो राइडर की सेफ्टी के लिए इस बाइक में कॉर्नरिंग एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हील कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल और राइडिंग मोड के साथ ड्यूल डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं. वहीं इस बाइक के फ्रंट में ओहलिन्स NPX25/30 इनवर्टेड और बैक में ओहलिन्स TTX36 मोनो-शॉक यूनिट दी गई है. वहीं फिसलन को रोकने के लिए पिछले पहिये में डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है।

READ MORE:-Top 10 Made in India Electric Cars | भारत के Top 10 Electric Car के बारे में जानें

EV charging Solutions: Electric car charging से जुड़ी कुछ बातें जो आपके लिए जानना बहुत जरूरी है।

Top 10 High Mileage Electric Bikes in India 2023 | यदि आप इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की सोच रहे है तो ये लेख आपके लिए है

डिजाइन/Design

बात करें डुकाटी डिजाइन की तो, दिखने में ये इलेक्ट्रिक बाइक स्ट्रीटफाइटर V4 के समान ही होगी. इसके फ्रंट में V शेप में एक LED डे-टाइम रनिंग लैंप और इसके फ्यूल टैंक की जगह बैटरी पैक देखने को मिलता है. इसके अलावा इस बाइक में स्प्लिट सीट्स, अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ गोल्डन कलर के फ्रंट फोर्क्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑल एलईडी लाइटिंग सेटअप और डिजाइनर ब्लैक-आउट व्हील्स दिए जा सकते है।

पावर पैक और पावर रेंज

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक में 11kW या 35kW बैटरी पैक के साथ एक दमदार इलेक्ट्रिक मोटर और चार्जिंग के लिए फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दे सकती है। केवल 30 मिनट में इस बाइक को 80 % तक चार्ज किया जा सकेगा और फुल चार्ज में लगभग 250 किमी तक की दूरी तय कर सकेगी। इस बाइक की टॉप स्पीड 199 किमी/घंटे की होगी।

इनसे होगा मुकाबला

हार्ले डेविडसन, सुजुकी हायाबुसा, कावासाकी जैसी कंपनियों की बाइक से डुकाटी की बाइक का मुकाबला होता है।

लॉन्च डेट

इस बाइक को भारतीय मार्केट में कंपनी कब लॉन्च करेगी, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है।

कीमत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक को लगभग 7 से 9 लाख रुपये तक की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Leave a Reply