You are currently viewing EV Range Booster Tips: इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छी रेंज देने के दे ये टिप्स ट्राई कीजिये, ‘रिजल्ट ना मिले तो कहना’
EV Range Booster

EV Range Booster Tips: इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छी रेंज देने के दे ये टिप्स ट्राई कीजिये, ‘रिजल्ट ना मिले तो कहना’

#EV Range Booster Tips #EV Range Booster

यदि आपके पास एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है और आप इसे दूर तक ले जाने से पहले उसकी राइडिंग रेंज के बारे में चिंतित होते हैं, ताकि उसकी बैटरी कम न हो जाए, तो हम आपको कुछ EV Range Booster tips बता रहे हैं जिनका पालन करके आप इसकी प्रदर्शन को काफी सुधार सकते हैं.

अपने चलाने के तरीके में सुधार करे

अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए बेहतर राइडिंग रेंज प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी राइडिंग स्टाइल में कुछ बदलाव करने की जरूरत होगी।इसका मतलब है कि एक्सीलेरेट को आराम से उपयोग करें और एक दम से स्पीड तेज करने से बचें । आपको अचानक ब्रेक लगाने की बजाय अधिकांश समय में एक समान बनाए रखने का प्रयास करें।

READ MORE:- Top 4 Cheapest Electric Cars in India 2023 | भारत में टॉप 4 सस्ती इलेक्ट्रिक कार

e-sprinto sprinto hs : मार्केट में धूम मचाने आ गई 120km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर! मात्र ₹86,000 में ले आइए घर

Ampere Primus VS Ampere Magnus EX :बाइक रिव्यु,क़ीमत और न्यूज़

चेक करते रहें टायर प्रेशर को

अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए सही टायर प्रेशर को जानने के लिए आपको मैनुअल को पढ़ना होगा। इससे आप स्कूटर निर्माता कंपनी द्वारा निर्धारित मानक टायर प्रेशर को ध्यान में रख सकेंगे। अगर आप कम प्रेशर वाले टायरों पर इस्तेमाल करेंगे, तो पहिया ज्यादा घूमेगा और मोटर को अधिक पावर खर्च करनी पड़ेगी, जिससे रेंज कम हो सकती है। इसलिए आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

ज्यादा वजन ना डालें

इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कभी भी ज्यादा सवारी ना बैठाए, जितनी उसकी क्षमता है उतनी ही बैठाए । क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाने से रेंज में कमी हो सकती है।

प्लेन रास्तों पर ही चले

कहीं भी आने जाने के लिए ऊंचे-नीचे रास्ते, गड्डे वालों रास्तों को ना अपनाकर गड्ढा मूक्त प्लेन रास्ते को ही चुने जिससे इलेक्ट्रिक स्कूटर की बेहतर रेंज देखने को मिले।

एक समान स्पीड रखें

इलेक्ट्रिक स्कूटर से अच्छी रेंज चाहते है तो स्पीड ना ज्यादा तेज ना ज्यादा कम करने से बचे जाने से बचे। हमेशा बीच की स्पीड का ही उपयोग करें और एक समान स्पीड पर चले ।

HOME PAGE यहाँ क्लिक करे
TELEGRAM GROUP यहाँ क्लिक करे
INSTAGRAM यहाँ क्लिक करे
FACEBOOK PAGE यहाँ क्लिक करे
LINKDIN यहाँ क्लिक करे
YOUTUBE यहाँ क्लिक करे
EV Range Booster Tips

अच्छे से देखभाल करें

अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की देखरेख सही तरीके से और समय से करें. हमेशा इसे सही अच्छी कंडिशन में रखें और जरूरत पड़ने पर अच्छे पार्ट्स ही डलवाएं और साथ ही इसकी चार्जिंग भी टाइम से करते रहना जरुरी है।

इस पोस्ट के बारे में क्या विचार है अच्छी लगे तो comment करके जरूर बताएं।

Leave a Reply