You are currently viewing Honda e:ny1: होंडा की इलेक्ट्रिक कार से उठ गया पर्दा, टेस्ला और हुंडई की इलेक्ट्रिक गाड़ियों से होगा मुकाबला
Honda e:ny1

Honda e:ny1: होंडा की इलेक्ट्रिक कार से उठ गया पर्दा, टेस्ला और हुंडई की इलेक्ट्रिक गाड़ियों से होगा मुकाबला

होंडा, जापान की एक विख्यात कार निर्माता कंपनी ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV Honda e:ny1 को वैश्विक रूप से लॉन्च किया है। यह एसयूवी नए प्लेटफार्म पर आधारित है जो कंपनी ने विकसित किया है। कंपनी के अनुसार, इस प्लेटफॉर्म को तीन मुख्य संकेतकों के साथ तैयार किया गया है: लो सेंटर ऑफ़ ग्रेविटी, विशेष रूप से हाई रिजिडिटी बॉडी स्ट्रक्चर और नीचे की तरफ़ एयरोडाइनेमिक्स।

Honda e:ny1 EV डिजाईन

यह e:ny1 वाहन e:n आर्किटेक्चर फ्रंट व्हील ड्राइव प्लेटफार्म पर आधारित है। होंडा के मुताबिक, इस नए वाहन का चेसिस बहुत स्ट्रॉन्ग है और इसमें हाई क्वालिटी के स्टील का उपयोग किया गया है। इसकी डिजाइन हार्मोनाइज़ेशन रिवाइवल-वी के साथ समान दिखती है। इसके अलावा, इसमें स्लीक एलईडी हेडलैंप्स और एक नया डिजाइन वाला बंपर, वाइट थीम के साथ लोगो और मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील्स भी हैं।

READ MORE:-Electric scooter VS Petrol Scooter | इलेक्ट्रिक लें या पेट्रोल स्कूटर, पहले समझ लें दोनों का गणित, नहीं तो बहुत पछताना पड़ेगा।

Citroen eC3:बाजार में आ गई है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

MG Comet EV: लॉन्च हुई भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार, देखें क्या है खासियत

Honda e:ny1 EV केबिन फीचर्स

होंडा की इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी में एचआर-वी जैसा ही डैशबोर्ड डिजाइन शामिल है। इसके साथ-साथ यह वाहन 15.1 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हाई वर्टिकल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, विभिन्न रंगों में एम्बियंट लाइटिंग, तीन स्पोक स्टीयरिंग व्हील, पैनोरामिक सनरूफ, ऐपल कार प्ले/एंड्रॉयड सिस्टम, लैदर अपहोल्स्ट्री, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, और दोनों जोन एसी जैसे फीचर्स के साथ आता है।

Honda e:ny1 EV बैटरी, रेंज और चार्जिंग टाइम

नयी e:ny1 इलेक्ट्रिक एसयूवी में एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 68.8 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक लगा है। यह बैटरी पैक 201Bhp की पावर और 310NM के टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखती है। कंपनी दावा कर रही है कि इस एसयूवी के सिंगल चार्ज पर 412 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज होगी। इसकी बैटरी को 10-80 प्रतिशत तक चार्ज महज 45 मिनट में किया जा सकता है। होंडा की इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला टेस्ला और हुंडई की इलेक्ट्रिक गाड़ियों से देखने को मिलेगा।

HOME PAGE यहाँ क्लिक करे
TELEGRAM GROUP यहाँ क्लिक करे
INSTAGRAM यहाँ क्लिक करे
FACEBOOK PAGE यहाँ क्लिक करे
LINKDIN यहाँ क्लिक करे
YOUTUBE यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply