You are currently viewing Jeep Avenger EV: जीप की नई एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन का हुआ डेब्यू, जानें रेंज, मोटर और अन्य डिटेल
Jeep Avenger EV

Jeep Avenger EV: जीप की नई एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन का हुआ डेब्यू, जानें रेंज, मोटर और अन्य डिटेल

(Jeep Avenger EV) जीप ने एक इलेक्ट्रिक एसयूवी एवेंजर पेश कर दिया है। यह कंपनी का पहला बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन है जो यूरोप में डिजाइन किया गया है और खासकर यूरोपीय देशों के लिए तैयार किया गया है। इसे साल 2022 में पेरिस ऑटो शो में भी देखा गया था।

Jeep Avenger EV डिजाइन

इस एसयूवी का डिजाइन जीप की अन्य एसयूवी की तरह ही है। इसके सामने की ओर भी जीप की अन्य एसयूवी की तरह ही ग्रिल है। जिससे यह एसयूवी काफी धांसू दिखता है।

READ MORE:-Mercedes-Maybach EQS 680 EV SUV | मर्सडीज ने उतारी 600 किलोमीटर रेंज वाली Aggressive इलेक्ट्रिक SUV

Volkswagen ID7 Electric Car | वोक्सवैगन ने उतारी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार देती है 700 km की रेंज

Tork Kratos: 180 किमी की जबरदस्त रेंज के साथ आती है ये इलेक्ट्रिक बाइक, रिवोल्ट आरवी400 से होता है मुकाबला

Jeep Avenger EV Interior design

इस एसयूवी के इंटीरियर में डैशबोर्ड को ब्लैक कलर के साथ मैच किया गया है। इसमें दो टोन इंटीरियर है और इसमें 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, वायरलैस एंड्राइड ऑटो और एपल कार प्ले, 10.25 का ही इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर एडजस्टेबल सीट्स, मल्टी कलर्ड एंबिएंट लाइटिंग, पावर्ड टेलगेट, लेवल-2 ADAS, 360 डिग्री कैमरा जैसी कई फीचर्स हैं।

Jeep Avenger EV बैटरी,मोटर,रेंज, चार्जिंग

इस एसयूवी में 54KWh की क्षमता की बैटरी दी गई है। जिसके साथ सिंगल मोटर का सेटअप है। इसमें 154 बीएचपी और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क होता है। डब्ल्यूएलटीपी के मुताबिक इसकी ड्राइविंग रेंज 400 किलोमीटर तक होती है। इसे फास्ट चार्जर के जरिए 20 से 80 फीसदी तक महज 24 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।

Leave a Reply