You are currently viewing Top 3 Low Budget Electric Cars in India 2023: अब Middle class आदमी भी खरीद सकेंगे ये EVs, जानें कीमत और रेंज
Top 3 Low Budget Electric Cars in India 2023

Top 3 Low Budget Electric Cars in India 2023: अब Middle class आदमी भी खरीद सकेंगे ये EVs, जानें कीमत और रेंज

Low Budget Electric Cars,ev wale, ev jobs

Low Budget Electric Cars in India 2023: देश में इलेक्ट्रिक कारों की ओर लोगों का रुझान बढ़ रहा है। लेकिन आज भी कई लोग कम बजट होने के कारण एक इलेक्ट्रिक कार नहीं खरीद पाते हैं। इलेक्ट्रिक कारों को चलाने में आने वाला खर्च पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कार से काफी कम होता है, लेकिन इलेक्ट्रिक कारों की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है। जिस कारण लोग इन्हें नहीं खरीद पाते हैं। इस रिपोर्ट में हम बजट सेगमेंट में मौजूद कुछ ऐसी इलेक्ट्रिक कारों की जानकारी लेकर आए हैं।

Top 3 Low Budget Electric Cars in India 2023 List

Tata Tiago EVकीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 11.99 लाख रुपये तक ह
Tata Nexon EV कीमत 14.49 लाख रुपये है
MG Cometकीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू होकर 9.98 लाख रुपये तक जाती है
Low Budget Electric Cars in India

Tata Tiago EV

टाटा टियागो ईवी एक किफायती इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी बाजार में कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 11.99 लाख रुपये तक है। इस कार को चार वैरिएंट्स में उपलब्ध किया गया है – XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech LUX। ये वेरिएंट्स दो बैटरी ऑप्शन्स के साथ आते हैं, जिनमें 19.2 kWh और 24 kWh के बैटरी पैक हैं। इनकी रेंज क्रमशः 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर है। इसमें लगे मोटर की पावर 74 bhp है और टॉर्क 114 Nm है।

ये भी पढ़े:- Taser Electric Scooter: किलर लुक के साथ ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर छुडायेगा ओला, ऐथर के पसीने

Zelio Legender Electric Scooter: 120 km की रेंज देने वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आता है इतनी कम कीमत में

Budget Electric Scooter: 40 हजार से भी कम कीमत में खरीदें शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

Tata Nexon EV

टाटा नेक्सन ईवी एक किफायती इलेक्ट्रिक कार है। जिसकी बाजार में शुरुआती कीमत 14.49 लाख रुपये है। इस कार को XM, XZ+ और XZ+ LUX वेरिएंट के साथ बाजार में उपलब्ध किया गया है। इसमें 30.2kWh का बैटरी पैक लगा है। इसमें लगा मोटर 127 bhp का पावर और 245 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है।

MG Comet

एमजी कॉमेट कंपनी की एक किफायती इलेक्ट्रिक कार है। जिसकी बाजार में कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू होकर 9.98 लाख रुपये तक जाती है। इसमें 17.3kWh का बैटरी पैक लगाया गया है। जो 230 किलोमीटर का ड्राइव रेंज प्रदान करता है। इसमें लगा मोटर 42 bhp का पावर और 110 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है।

HOME PAGE यहाँ क्लिक करे
TELEGRAM GROUP यहाँ क्लिक करे
INSTAGRAM यहाँ क्लिक करे
FACEBOOK PAGE यहाँ क्लिक करे
LINKDIN यहाँ क्लिक करे
YOUTUBE यहाँ क्लिक करे
Top 3 Low Budget Electric Cars in India 2023

Leave a Reply