You are currently viewing Mahindra Electric Scooter: जल्द हो सकता है लॉन्च! Ola और Ather से होगा सामना
Mahindra Electric Scooter

Mahindra Electric Scooter: जल्द हो सकता है लॉन्च! Ola और Ather से होगा सामना

Mahindra Electric Scooter, ev wale

Mahindra Electric Scooter

रिपोर्टों के मुताबिक, Mahindra जल्द ही Peugeot Kisbee इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में दावा लगाने की योजना बना रही है। किस्बी को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध पाया जाता है, लेकिन यह खास बात है कि इसे भारत में टेस्टिंग के लिए देखा गया है।

वर्तमान में बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बहुत बड़ी मांग है। हर दिन एक नया मॉडल बाजार में लॉन्च हो रहा है, Ola से लेकर Ather जैसे प्रीमियम ब्रांड भी इलेक्ट्रिक स्कूटर विकसित कर रहे हैं। वहीं देश में पेट्रोल स्कूटरों का निर्माण करने वाली मौजूदा ब्रांड भी इस सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी कर रही हैं, क्योंकि भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग ही बढ़ेगी। अब महिंद्रा भी इस सेगमेंट में अपना नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लाने की तैयारी में है।

follow us on google news :- EV WALE

रिपोर्ट के मुताबिक Mahindra जल्द ही Peugeot Kisbee इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ मिलकर भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही है। इसे पहले से ही अंतरराष्ट्रीय मार्केट में विक्री के लिए उपलब्ध पाया जा रहा है, लेकिन यह खास है कि हाल ही में भारत में इसे टेस्टिंग के लिए देखा गया है।

READ MORE Yakuza Mini Electric Car : India में लॉन्च हुई दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार,मिलेगी स्कूटर के भाव में

Electric Cars Problem: खरीदने से पहले समझ लें ये 4 बातें

Mahindra Electric Scooter: बैटरी और रेंज

Peugeot Kisbee इलेक्ट्रिक स्कूटर विश्वव्यापी मॉडल है जिसमें 1.6 kWh 48V लिथियम-आयन बैटरी पैक लगा है। इसकी रेंज 42 किलोमीटर है और टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें रिमूवेबल बैटरी है जो आसानी से निकाली जा सकती है। भारत में टेस्ट किए जा रहे मॉडल में अधिक पावर और रेंज हो सकती है। इसके अलावा, Mahindra Electric Scooter को बाउंस इन्फिनिटी ई E1 के समान क्षमताओं के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

Mahindra Electric Scooter: फीचर्स

Peugeot Kisbee में एथर 450X के समान फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें ट्यूबलर स्टील चेसिस है और टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और हाइड्रोलिक रियर शॉक एब्जॉर्बर के साथ बेहतर ग्रिप का इस्तेमाल किया गया है। इसके व्हील्स का आकार 14 इंच का है। इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाने की उम्मीद है और इसकी कीमत एक लाख के आस-पास हो सकती है।

HOME PAGE यहाँ क्लिक करे
TELEGRAM GROUP यहाँ क्लिक करे
INSTAGRAM यहाँ क्लिक करे
FACEBOOK PAGE यहाँ क्लिक करे
LINKDIN यहाँ क्लिक करे
YOUTUBE यहाँ क्लिक करे
ev wale

This Post Has One Comment

  1. UV Ahir

    mahindra ka Scooter aa Jaye to market me garmi badh jayegi

Leave a Reply