You are currently viewing MG Comet EV VS Tata Tiago EV | फुल कंपेरिजन, जानिए कौन बेहतर, समझ लें दोनों का गणित
MG Comet EV VS Tata Tiago EV

MG Comet EV VS Tata Tiago EV | फुल कंपेरिजन, जानिए कौन बेहतर, समझ लें दोनों का गणित

भारत में हाल ही में एमजी मोटर्स ने अपनी कॉमेट ईवी लॉन्च की है। यह एक शानदार स्टाइलिंग और कॉम्पैक्ट डिजाइन वाली इलेक्ट्रिक कार है, जो ढेर सारे फीचर्स के साथ लैस है। इसके अनुसार, इस नई छोटी इलेक्ट्रिक कार की प्रीमियम क्वालिटी टाटा टियागो ईवी से अधिक है। इसके अलावा, इसकी कीमत टाटा टियागो ईवी से कम है। चलिए, इन दोनों कारों का कंपेरिजन करते हैं।(MG Comet EV VS Tata Tiago EV)

price ka comparison

MG ने हाल ही में कॉमेट ईवी का एंट्री-लेवल वेरिएंट लॉन्च किया है जिसकी कीमत 7.98 लाख रुपये है। यह एक इंट्रोडक्टरी प्राइस है, जिसका लाभ कुछ ग्राहक ही उठा सकेंगे। अभी फुल-लोडेड वेरिएंट की कीमत नहीं बताई गई है।

वहीं टाटा टियागो ईवी की वर्तमान कीमत 8.69 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये के बीच है। कॉमेट ईवी का बेस वेरिएंट, टियागो ईवी से कुछ मामलों में कम है।

READ MORE:-Electric scooter VS Petrol Scooter | इलेक्ट्रिक लें या पेट्रोल स्कूटर, पहले समझ लें दोनों का गणित, नहीं तो बहुत पछताना पड़ेगा।

Tata Nexon vs Tata Nexon EV, Tata Nexon की पेट्रोल या इलेक्ट्रिक कार कौन सी रहेगी आपके लिए बेस्ट जाने इनके फीचर्स, माइलेज, मेंटेनेंस के बारे मे

New Ather 450X 2023 ओला से अपना ताज छीनने वापस आया एथर

Range or specifications ka comparison

  • MG comet में 17.3kWh के बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है, जो 42PS की पॉवर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 230 किमी के ARAI-प्रमाणित माइलेज मिलने का क्लेम किया गया है।
  • वहीं दूसरी ओर Tiago EV, दो बैटरी पैक ऑप्शन्स 19.2kWh और 24kWh के साथ आती है, जो क्रमशः 110Nm के साथ 61PS और 75PS/114Nm का आऊटपुट प्रोड्यूस करते हैं. इसमें क्रमशः 250km और 315km की रेंज देखने को मिलती है।
  • पावर के मामले में MG कॉमेट EV कम पॉवरफुल है टाटा टिआगो ईवी के छोटे बैटरी पैक वाले वैरिएंट की तुलना में लेकिन टॉर्क जेनरेट दोनों एक समान करते हैं, हालांकि दोनों के रेंज में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिलता है।

Features ka comparison

कॉमेट ईवी में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है, जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और डुअल एप्पल कार प्ले भी है। जबकि टियागो ईवी में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जिसमें वायर्ड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मौजूद है। कॉमेट की मैनुअल यूनिट की तुलना में टियागो ईवी में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल देखने को मिलता है।

दोनों इलेक्ट्रिक कारों में डुअल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसी सुरक्षा सुविधाएं हैं।

MG Comet EV VS Tata Tiago EV Dimensions ka comparison

एमजी कॉमेट EV भारत की सबसे छोटी कार है जिसकी लंबाई 2974 मिमी, चौड़ाई 1505 मिमी और ऊंचाई 1640 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2010 मिमी है, लेकिन बूट स्पेस इसमें देखने को नहीं मिलता है।

वहीं, Tiago EV की लंबाई 3769 मिमी, चौड़ाई 1677 मिमी और ऊंचाई 1536 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2450 मिमी है और इसमें अपने को 240 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलता है। (MG Comet EV VS Tata Tiago EV)

HOME PAGE यहाँ क्लिक करे
TELEGRAM GROUP यहाँ क्लिक करे
INSTAGRAM यहाँ क्लिक करे
FACEBOOK PAGE यहाँ क्लिक करे
LINKDIN यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply