(Oben Rorr Electric Bike, electric vehicles, electriccarhindi, Electric cars, electric bike, EV, oben bike, oben ev, oben rorr, oben electric bike price, oben ev price in india)
दोस्तों भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन तेजी से बढ़ रहा है. भारतीय वाहन बाज़ार में आये दिन कोई न कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल लोंच हो रहा है. भारत में खास तोर पर दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन लोंच हो रहे है. ये बहूत ही किफायती और पेट्रोल की झंझट से छुटकारा दिलाते है. भारत में अब तक कई इलेक्ट्रिक वाहन लोंच हो चुके है लेकीन भारतीय लोग दोपहिया वाहन खरीदने में आगे है इसीलिए भारत में रोज़ कोई न कोई इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लोंच हो रहा है इसी क्रम में Oben Electric ने भारत में अपना इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन Oben Rorr को लोंच किया है. आज हम इसके बारे में विस्तार से इसके सभी पहलूओं पर चर्चा करेंगे .
Oben Electric Company
Table of Contents
यह भारत के बेंगलुरु शहर में स्थित एक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्ट-अप है जिसने (Oben EV) भारतीय बाजार के लिए अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है. कंपनी ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक बाइक को Oben Rorr नाम दिया है. इस कम्पनी के संस्थापक दिनकर अग्रवाल और उनकी पत्नी मधुमिता अग्रवाल है.
Oben Rorr Electric Bike
Oben Rorr एक पूर्ण स्वदेशी इलेक्ट्रिक बाइक होगी। इसके सभी पार्ट्स भारत से ही सोर्स किये जायेंगे. इस इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन बङा ही यूनिक है। इसमें ARX Design frame है, जिसका मतलब है कि बाइक का सारा वजन एक ही जगह पर केंद्रित होगा जो कि इस बाइक को हल्की और चलने में आसान बनाता है। इस बाइक का लुक और डिजाईन काफी आकर्षक है. इसमें आगे की तरफ LED DRLs के साथ एक गोलाकार ऑल-एलईडी हेडलैंप मिलता है. यह एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और एक एलईडी टेललैंप को भी स्पोर्ट करता है जबकि इसका ट्रिपल-टोन कलर शेड आकर्षक दिखता है.
Kia EV9 | भारतीय बाज़ार में जल्द आ रही है Kia EV9,Kia EV6 को देगी टक्कर,
Oben Rorr Electric Bike के फीचर्स
रेंज:- इस इलेक्ट्रिक बाइक को सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.
बैटरी:- इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4.4 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है जो 10 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है. यह 62 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
स्पीड:-ये बाइक केवल 3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है.
चार्जिंग:- इस बाइक को DC Fast चार्जर से 1 घंटे में चार्ज कर सकते है वही नार्मल चार्जर की मदद से इसको 2 घंटे में चार्ज किया जा सकता है.
रायडिंग मोड:- इस इलेक्ट्रिक बाइक में तीन राइडिंग मोड हैं, जिसका नाम Eco, City और Havoc है.
कनेक्टिविटी:- इस बाइक में कनेक्टेड टेक के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, साथ ही फ़ोन कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी.
वारंटी:- कम्पनी इस बाइक की मोटर और बैटरी पर 3 साल की वारंटी या 60,000 km की वारंटी देगी.
Oben Rorr Electric Bike Ki Price
Oben Rorr Electric Bike कि कीमत महाराष्ट्र में एक्स-शोरूम 99,999 रुपये रखी गयी है. कम्पनी ने पहले चरण में सात भारतीय राज्यों में इस बाइक को लॉन्च किया है और इसकी कीमत अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होगी.
Oben Rorr Electric Bike Ki On Road Price
इसकी भारत में ओन रोड प्राइस लगभग 1.50 लाख तक होगी.
Oben Rorr Electric Bike Price List
Maharashtra | INR 99,999 |
Delhi | INR 1,02,999 |
Gujarat | INR 1,04,999 |
Rajasthan | INR 1,14,999 |
Karnataka | INR 1,24,999 |
Tamil Nadu | INR 1,24,999 |
Telangana | INR 1,24,999 |
Oben Rorr Electric Bike की बुकिंग केसे करे ?
इस इलेक्ट्रिक बाइक की प्री-बुकिंग 18 मार्च से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 999 रुपये में शुरू हो जाएगी. आप इस लिंक www.obenev.com के माध्यम से कम्पनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी इलेक्ट्रिक बाइक बुक करा सकते है.
Oben Rorr specifications
Vehicle Type | Electric Two Wheeler |
Range | Per Charge 200 kilometer |
Battery | 4.4 kWh Li-ion |
Acceleration | 0 to 40 Km in 3 Seconds |
Top Speed | 100 km Per/H |
Charging | DC Fast- 1 Hour |
Ground Clearance | 230 mm |
Booking | 18 March 2022 |
Delivery | July 2022 |
Price | Start 99,999/- INR |
(Oben Rorr Electric Bike, electric vehicles, electriccarhindi, Electric cars, electric bike, EV, oben bike, oben ev, oben rorr, oben electric bike price, oben ev price in india)
FAQ
Oben Electric Bike ki Range Kitni Hai ?
Oben इलेक्ट्रिक बाइक को सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.
Oben Electric Bike Ki Top Speed Kitni Hai ?
Oben इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है.
Oben Electric Bike ki Booking Kab Start Hogi ?
Oben Electric Bike की बुकिंग 18 मार्च 2022 से शुरू होगी.