You are currently viewing Ola Electric| अगले महीने शुरू करेगी तमिलनाडु में बैटरी सेल की गीगाफैक्टरी 
Ola Electric

Ola Electric| अगले महीने शुरू करेगी तमिलनाडु में बैटरी सेल की गीगाफैक्टरी 

Ola Electric, Ola S1 Air price after subsidy, Ola Electric subsidy, ev wale, ev, electric car

जल्द ही एक बड़ी गिगाफैक्टरी शुरू करने वाली है, जिसमें लिथियम आयन सेल्स का निर्माण होगा। यह गिगाफैक्टरी तमिलनाडु के कृष्णागिरी में स्थित होगी और अगले महीने से कार्य करना शुरू करेगी। इस गिगाफैक्टरी की क्षमता तक पहुंचने पर, लगभग 25,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

follow us on google news :- EV WALE

follow us on Threads ( Insta. ) :- EV WALE

Ola Electric तमिलनाडु में अगले महीने शुरू करेगी बैटरी सेल की गीगाफैक्टरी 

Ola Electric के संस्थापक, Bhavish Aggarwal ने चेन्नई में आयोजित तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में बताया कि “इस गिगाफैक्टरी का कारोबार अगले महीने से शुरू होने पर Ola Electric देश में पहली कंपनी बनेगी जो लिथियम आयन सेल्स का निर्माण करेगी।” इस गिगाफैक्टरी की क्षमता 100 GWh होगी और इसे 5 GWh से शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़े:- Yamaha Hybrid Scooters 2024: आखिरकार भारत में भी लॉन्च हुए हाइब्रिड स्कूटर्स, देते है शानदार माइलेज

Bajaj Chetak Premium Electric Scooter 2024: ये नया चेतक पड़ेगा सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पे भारी

Ola Electric ने आगामी आईपीओ के माध्यम से 66.2 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना बनाई है। इसमें नए शेयर्स के जरिए ही नहीं, बल्कि मौजूदा निवेशकों के द्वारा जापान के SoftBank की ओर से शेयर्स की बिक्री की जाएगी। इस आईपीओ से मिलने वाले फंड का एक हिस्सा इस गिगाफैक्टरी के विस्तार में लगाया जाएगा।

HOME PAGE यहाँ क्लिक करे
TELEGRAM GROUP यहाँ क्लिक करे
INSTAGRAM यहाँ क्लिक करे
FACEBOOK PAGE यहाँ क्लिक करे
LINKDIN यहाँ क्लिक करे
YOUTUBE यहाँ क्लिक करे

दिसंबर में company 30,219 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेचे हैं और दावा किया है कि उनकी हिस्सेदारी इस सेगमेंट में लगभग 40 प्रतिशत है। उनकी बिक्री ने दिसंबर में सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन प्राप्त किए और उनकी बिक्री 74 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी ने बताया कि दिसंबर में समाप्त हुई तिमाही में उनकी बिक्री 68 प्रतिशत बढ़कर 83,963 यूनिट्स की रही है। Ola Electric ने पिछले वर्ष इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लगभग 2.65 लाख यूनिट्स बेची हैं, बनी है और इस इंडस्ट्री में दो वर्षों में चार लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली पहली कंपनी बन गई है।

हाल ही में, Ola Electric ने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Air और S1X को लॉन्च किया है। S1 X+ का मूल्य 1,09,999 रुपये है और इसकी रेंज लगभग 151 किलोमीटर है। इसमें सामान रखने के लिए 34 लीटर का स्पेस है और यह मल्टी-टोन डिजाइन में उपलब्ध है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक कारों का भी लॉन्च करने की योजना बनाई है।

Leave a Reply