You are currently viewing दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार- K5 | World’s Cheapest Electric Car-K5

दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार- K5 | World’s Cheapest Electric Car-K5

इलेक्ट्रिक कारों की लोकप्रियता हर देश में बड़ने लगी है | इलेक्ट्रिक कारों के प्रति लोगों का रुझान बढ़ने लगा है और कंपनी अपनी- अपनी इलेक्ट्रिक कार लांच करने में लगी है| आने वाला कल इलेक्ट्रिक वाहनों का होने वाला है| प्रदूषण को कम करने के लिए हर एक देश चिंतित है इसलिए इलेक्ट्रिक वाहनों को लाया जा रहा है जो प्रदूषण के स्तर में कमी लाएंगे इसी में एक देश है  चीन जो टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है  चीन ने एक नई गाड़ी लांच कर दी है जो दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बताई जा रही है  जीसका नाम K5  है।

K5 Electric Car

चीन ने इस इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है जो दुनिया की सबसे सस्ती  इलेक्ट्रिक कार है. K5 इलेक्ट्रिक कार को चीन ई-कॉमर्स वेबसाइट अलीबाबा पर बेचा जा रहा है| चीन की इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी रेगल रैपटर मोटर्स के ब्रांड इलेक्ट्रिक कार ने दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को बेचना शुरू कर दिया है| यह आज तक की सबसे खरीद सकने योग्य बहुत ही कम कीमत वाली छोटी इलेक्ट्रिक कार है इसे क्वाड्रीसाइकिल भी कहते हैं।

K5 दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार
K5
BRANDK5
TOP SPEED40KM/H
LBH2.2M/1.09M/1.62M
RANGE55-66KM PER CHARGE
MOTOR800W
BATTERY72V WITH 2.7KWH POWER
CHARGING TIME8 HOURS
SEATING CAPACITY 2
PRICE1,53,263Rs

इसकी कीमत भारत में iphone 12pro max 512GB(1,59,900) जितनी है। यदि 9  ऑर्डर दे तो इसकी कीमत 1800 अमेरिकी डॉलर (1,34,140)  हो जाती है। इस कार को अन्य देशों में भी लॉन्च किया जा सकता है इलेक्ट्रिक कारों को लेकर अभी देशों में नियम अलग-अलग है| इस कार को चीन में बिना लाइसेंस के भी चलाया जा रहा है।

आने वाले समय में और भी सस्ते इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च हो सकते हैं अब इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की होड़ मच गई है सभी कंपनियां एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने में लगी है हर रोज अब इलेक्ट्रिक वाहन लांच हो रहे हैं. गवर्नमेंट भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है. नई नई नीतियां और योजनाएं ला रही है।

K5

Leave a Reply