You are currently viewing Ola Electric May 2023 Sales Report: मई 2023 में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बिक्री के टूटे सारे रिकार्ड
Ola Electric

Ola Electric May 2023 Sales Report: मई 2023 में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बिक्री के टूटे सारे रिकार्ड

ev wale, Ola Electric, ola s1, ola s1 pro, ola scooters

Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक ने मई 2023 में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार, कंपनी ने पिछले महीने 35,000 से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेचे हैं। यह सबसे अधिक आंकड़े हैं जो कंपनी ने किसी भी महीने में बेचे हैं। इसके साथ ही, ओला का 30 प्रतिशत मार्केट शेयर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में रहा है। कंपनी ने सालाना भी 300 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है।

Ola Electric S1 Air, S1 और S1 Pro की होती है बिक्री

ओला वर्तमान में एक ही इलेक्ट्रिक स्कूटर, एस1, को भारतीय बाजार में बेच रही है, जो तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। ये वेरिएंट्स एस1 एयर, एस1 और एस1 प्रो हैं। एस1 एयर सबसे सस्ता मॉडल है और इसकी डिलीवरी अगले महीने से शुरू होगी। हाल ही में, फेम II सब्सिडी की संशोधन के बाद, ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में बढ़ोतरी की है। अब ओला एस1 एयर की कीमत 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो पिछली कीमत से 10,000 रुपये (3kWh वेरिएंट पर) अधिक है।

ये भी पढ़े :-Ola S1 Pro Free: जी हाँ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल रहा है बिल्कुल मुफ्त, जल्दी कीजिये कहि मोका चुक न जाये

Electric Vehicles Loan 2023: कैसे ले इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन, जाने क्या है SBI ग्रीन लोन और Union ग्रीन माइल्स लोन

इसके साथ ही, एस1 की कीमत अब 1.30 लाख रुपये है, जबकि इसी रेंज में सबसे उच्च मूल्यवान इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकेगा।एस1 और एस1 एयर दोनों स्कूटरों में स्टैंडर्ड फ़ीचर के रूप में 3kWh का बैटरी पैक देखने को मिलता है। जबकि एस1 प्रो में 4kWh की यूनिट्स मौजूद हैं। बात करें इनकी रेंज की तो, टॉप-ऑफ द लाइन एस1 प्रो की IDC सर्टिफाइड रेंज 181 किलोमीटर है और एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की 141 किलोमीटर और एस1 एयर की 125 किलोमीटर प्रति घंटा रेंज देखने को मिलती है।

इन स्कूटर्स से होता है मुकाबला

घरेलू बाजार में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की मुकाबला करने वाले अन्य विक्रेताओं में, हाल ही में लॉन्च हुए सिंपल वन एनर्जी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, एथर एनर्जी 450एक्स और टीवीएस आईक्यूब जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल होते हैं।

HOME PAGE यहाँ क्लिक करे
TELEGRAM GROUP यहाँ क्लिक करे
INSTAGRAM यहाँ क्लिक करे
FACEBOOK PAGE यहाँ क्लिक करे
LINKDIN यहाँ क्लिक करे
YOUTUBE यहाँ क्लिक करे
# Ola Electric

Leave a Reply