You are currently viewing oppo की 2024  तक भारत में ELECTRIC VEHICLE लॉन्च की तैयारी | Oppo Launching EV In India

oppo की 2024 तक भारत में ELECTRIC VEHICLE लॉन्च की तैयारी | Oppo Launching EV In India

 भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता बढ़ने लगी है | देश विदेश की कंपनि या इस सेगमेंट में आ रही है और अब चाइनीस स्मार्टफोन कंपनी Oppo भी जुड़ने जा रही है | एक खबर के अनुसार oppo भारतीय बाजार में  इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है | बताया जा रहा है कि सब सही रहा तो 2024 तक ओप्पो भारतीय बाजार में भी ev लॉन्च कर सकता है।

oppo electric vehicle

Oppo ने अभी तक घोषणा नहीं की है इस बारे में पर इसकी जानकारी ट्रेडमार्क फाइल्स से मिली है हाल ही में ट्रेडमार्क फाइल्स लिक हुई थी उसमें यह खबर थी कि ओप्पो इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में प्रवेश करने की तैयारी में है इसमें पहले से ही प्रवेश कर चुकी कंपनियां जैसे रियल मी, वीवो, 1 प्लस जैसी स्मार्टफोन कंपनियां लोकप्रियता को देखकर प्रवेश कर गई।

ऐसे में  ओप्पो भी अपने बिजनेस बढ़ाने व दूसरी कंपनियों को टक्कर देने के लिए इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है।

 एक खबर के अनुसार ओप्पो भी एक इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रहा है जो 2024 तक लांच हो सकती है भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की  लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है जिसके चलते ओप्पो जल्द ही इस पर भी काम शुरू कर सकता है।

Leave a Reply