Piaggio electric Scooter बहुत जल्द आपको बाजार में देखने को मिलेगा। इटली मे होने वाले ऑटो शो में कंपनी ने अपने नए स्कूटर को पेश किया है। यह तीन वेरिएंट्स में देखा गया। इस पोस्ट मे आने वाले स्कूटर के बारे में जानते है।
Piaggio Electric Scooter in India
Table of Contents
वेस्पा स्कूटर से 80 से 90 के दशक मे तहलका मचाने वाली Piaggio, फिर एक बार नए स्कूटर के साथ तैयार है। इटली में होने वाले EICMA 2022 ऑटो शो मे 2023 Piaggio 1 को पेश किया है। Piaggio ने इसे तीन वेरिएंट में पेश किया है।
Piaggio 1 Electric Scooter बैटरी, रेंज, चार्जिंग टाइम
बैटरी पैक की बात करे तो वेरिएंट के आधार पर अलग -2 बैटरी पैक दिया है। Piaggo Standard,Piaggio One Plus व Piaggio One Active वेरिएंट है। Piaggio 1 बैटरी पैक 2.3kw व Piaggio one Plus और Piaggio one Active का 3 kw है। बात करे रेंज की तो इस बैटरी पैक के साथ 55Km, 100km व 85 km रेंज का दावा किया है। चार्जिंग टाइम = 6 घंटे हैं।
Piaggio Electric Scooter top Speed
बात करें टॉप स्पीड की तो प्ल्स मॉडल व बेस मॉडल की टॉप स्पीड 45 km/h है। वहिं दूसरी और Active ट्रिम की टॉप स्पीड 60km/h है।
Citroen Ami Electric Car जाने इसके फीचर्स, रेंज व प्राइस और भारत में कब होगी लांच
Piaggio Electric Scooter Features
बात करे फिचर्स की तो Piaggio 1 Electric Scooter में LCD, Key-less operation, Ride Mode, और अन्य बैसिक रीडआउट जैसे Speedometer, odometer, ट्रिपमिटर बैटरी लेवल नजर आएँगे। इसमें डुअल रियर शॉक्स, रियर डिस्क, सिंगल साइडेड फ्रंट फोर्क्स और ब्रेकिंग हार्डवेयर मे सिंगल फ्रंट शामिल
Piaggio One Electric Scooter Colours
- Grey
- Black
- Sunshine mix
- Arctic Mix
- Forest Mix
- White
Piaggio One Electric Scooter Rivals
Piaggio One Electric Scooter का मुकाबला Ather 450X , Ola S1 और बजाज चेतक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा।
Piaggio One Electric Scooter Launch Date in India
बात करे लॉन्च डेट की तो फिलहाल इसे आने मे टाइम लग सकता है क्योंकी इसे अभि ऑटो शो मे लाया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इसे 2023 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है।
Piaggio One Electric Scooter Price in India
बात करें कीमत कि तो Piaggio 1 electric scooter की कीमत का कंपनी ने खुलासा नही किया है। इसकी अनुमानित कीमत 1 लाख से 1.50 लाख के बीच हो सकती है।