अगर आप सस्ती इलेक्ट्रिक कार का इंतजार कर रहे है तो आपका ये इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। आपको बता दे की देश की सबसे छोटी और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने वाली है जिसका नाम है EaS-E car की PMV Electric car यह एक माइक्रो इलेक्ट्रिक कार है जो भारत में मौजूद सभि कारो के बीच आकार मे सबसे छोटी व कीमत मे सबसे कम होगी और तो और इस कार को दैनिक कार्या को पूरा करने के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे। PMV Electric के Owner कल्पित पटेल है।
PMV Electric Car Range
Table of Contents
रिपोर्टस के हवाले से, कंपनी PMV Eas-E को तीन वेरिएंट में मार्केट मे पेश कर सकती है। जिसमे अलग-2 बैटरी पैक दिया जाएगा। कंपनी द्वारा दावा की गई रेंज 120 से 200 km प्रति चार्ज तक होगी, जो वैरिएंट पर निर्भर करेगा।
PMV Electric Car बैटरी, चार्जिंग समय
बात करें इसके बैटरी पैक की तो कंपनी यह दावा करती है की यह बैटरी फुल चार्ज महज 4 घंटे मे हो जाती है व साथ ही कंपनी 3 Kw AC चार्जर भी दे रही है जो एक फास्ट चार्जर है।
PMV Electric Car Specifications and seating capacity
इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार के डाइमेंशन की बात करे तो इस कार की लंबाई 2,915 mm, चौडाई 1,157mm और ऊंचाई 1,600 mm होगी। व्हीलबेस इसका 2087mm होगा जबकी ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm होगा। इसका कर्ब वेट 550 किलोग्राम के करीब होगा। PMV electric car Seating capacity = 2 सिटर है।
PMV Electric Car interior
यह माइक्रो इलेक्ट्रिक कार दिखने मे बेशक छोटी हो लेकिन इसमे कंपनी काफी बड़े फिचर्स देने वाली है जिसमे टचस्क्रिन इंफोटेनमेंट सिस्टम, USB चार्जिंग प्वाइंट, क्रूज कंट्रोल, म्यूजिक सिस्टम, सीट बेल्ट अलर्ट, कीलेस एंट्री, एसी, रिपोर्ट पार्क असिस्ट जैसे कई फिचर्स दिये गये है।
READ MORE Tata Altroz EV जल्द दोड़ती नज़र आएगी सडको पे | जानिए इस strong इलेक्ट्रिक कार , और इसकी कीमत
PMV Electric Car Price in India
PMV Eas-E की अनुमानित कीमत 4 लाख रु. से 5 लाख रु. के बीच हो सकती है।
PMV Electric car launch date
PMV Eas-E इलेक्टिक कार 16 नवंबर 2022 को भारत में लॉन्च होगी। PMV electric के संस्थापक श्री कल्पित पटेल ने कहा है-
” हम अधिकारिक तौर पर उत्पाद का अनावरण करते हुए रोमांचित है। यह कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगा क्योंकि हमने एक भारतीय कंपनी द्वारा निर्मित एक विश्व स्तरीय उत्पाद बनाया है। हम देश का विद्युतीकरण करने और रोजमर्रा के उपयोग के उद्देश्य से बनाए गए पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल(PMV) नामक एक बिल्कुल नए सेगमेंट को पेश करने के लिए तत्पर है।”
इस car का लांच डिजिटल रूप से आयोजित किया जाएगा व 16 नवंबर को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
www. pmvelectric.com वेबसाइट पर कंपनी ने प्रीऑर्डर लेना शुरू कर दिया है। भारत से ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों से भी एक बड़ी प्रीऑर्डर बुक तैयार की