You are currently viewing Rimac Nevera: इलेक्ट्रिक सुपरकार, गजब का लुक और जबरदस्त है रेंज
Rimac Nevera

Rimac Nevera: इलेक्ट्रिक सुपरकार, गजब का लुक और जबरदस्त है रेंज

#Rimac Nevera top speed

देश में सुपरकार (Supercar) को काफी लोगो द्वारा पसंद किया जाता है। Rimac Nevera कार में आपको तगड़ी बैटरी पैक के साथ बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलते है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की कि Rimac Nevera कंपनी की सबसे धांसू सुपरकार मानी जाती है. इस कार का लुक काफी स्टाइलिश है. इतना ही नहीं कंपनी की इस कार में शानदार रेंज भी देखने को मिलेगी। एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की इस कार का लुक भी काफी स्पोर्टी दिया गया है. लेकिन इस सुपरकार की कीमत बहुत ज्यादा रखी गई है।

Rimac Nevera Top Speed

ये सुपरकार महज 1.81 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने की क्षमता है. ओर ये कार 412 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलने वाली पहली कार बन चुकी है. यह रिकॉर्ड आईसी इंजन वाली कोनिगसेग रेगेरा के नाम पर था पर अब रिमैक नेवेरो के नाम है। यह रिकॉर्ड रेगेरा ने 31.4 सेकेंड में बनाया था।

READ MORE:-Electric SUV: सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में आई खराबी, तंग आकर ग्राहक ने कहा-वापस ले लो

Hyundai ioniq 5: क्या बवाल कार है ये ! 18 मिनट में चार्ज, 480 km की लंबी रेंज

Rimac Nevera बैटरी पैक

इस कार में कंपनी द्वारा चार इलेक्ट्रिक मोटरों का उपयोग किया गया है, ना कि एक मोटर का। इससे कार दो हजार से अधिक BHP की ताकत जनरेट कर सकती है। जिन लोगों ने इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदा है, उन्होंने अब तक इसे 352 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति तक चलाया है। हाइपर इलेक्ट्रिक कार में कंपनी एक 120KWh की बैटरी प्रदान करती है, जो सिलेड्रिकल फॉर्मेट में होती है और जिसमें कुल 6960 सेल्स होती हैं। इसका अधिकतम वोल्टेज 730 वोल्ट है और यह 80 फीसदी चार्ज करने में 19 से 30 मिनट तक का समय लेती है। फुल चार्ज करने के बाद इसकी WLTP रेंज 490 किलोमीटर तक होती है।

Rimac Nevera सेफ्टी फीचर्स

इस कार में विशेषताओं की बात करें, तो इसमें आपको फ्रंट एयरबैग्स के साथ ही साइड एयरबैग्स भी मिलते हैं। इसके अलावा यह ट्रैक्शन कंट्रोल, स्टेबिलिटी कंट्रोल, ईएसपी, एबीएस और ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) को भी सुविधाजनक बनाती है। इसके ADAS में 13 कैमरे, छह रडार और 12 अल्ट्रासॉनिक सेंसर देखने को मिलते हैं।

HOME PAGE यहाँ क्लिक करे
TELEGRAM GROUP यहाँ क्लिक करे
INSTAGRAM यहाँ क्लिक करे
FACEBOOK PAGE यहाँ क्लिक करे
LINKDIN यहाँ क्लिक करे
YOUTUBE यहाँ क्लिक करे

Rimac Nevera Range

इसकी अधिकतम वोल्टेज 730 वोल्ट है और जीरो से 80 फीसदी चार्ज करने में 19 से 30 मिनट के बीच का समय लगता है। फुल चार्ज के बाद इसकी डब्ल्यूएलटीपी रेंज 490 किलोमीटर तक है।

Rimac Nevera Price in India

Rimac Nevera इलेक्ट्रिक हाइपरकार की कीमत करीब 2 मिलियन डॉलर (लगभग 17 करोड़ रुपये) है।

Leave a Reply