You are currently viewing Tata Nexon EV Fire : क्‍यों लगी थी आग? टाटा मोटर्स ने किया खुलासा
Tata Nexon EV Fire

Tata Nexon EV Fire : क्‍यों लगी थी आग? टाटा मोटर्स ने किया खुलासा

हाल ही में पुणे में एक घटना घटी जिसमें टाटा की इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन में आग लग गई (Tata Nexon EV Fire)। उसके बाद टाटा मोटर्स ने एक स्टेटमेंट जारी करके बताया कि इस घटना की वजह एक अनऑथराइज्ड वर्कशॉप में कार की हेडलाइट को रिप्लेस करवाने से हुई थी।

घटना का कारण अनऑथराइज वर्कशॉप

हमारी जानकारी के मुताबिक यह गाड़ी हाल ही में अनधिकृत वर्कशॉप में ले जाई गई थी जहां इसकी बाएं साइड की हेडलाइट बदली गई थी। अनधिकृत वर्कशॉप में इसे फिट करने से उसमे तकनीकी तौर पर कुछ कमियां रह गईं जो इस आग लगने की घटना का कारण बनी। इसे कंपनी के ऑथराइज़ वर्कशॉप में ही मरम्मत के लिए ले जाना चाहिए था।

READ MORE:-Toyota EV 2023- Toyotaने पेश किए दो इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट, भारत में कब लॉन्च होगी टोयोटा इलेक्ट्रिक कार

Mercedes-Maybach EQS 680 EV SUV | मर्सडीज ने उतारी 600 किलोमीटर रेंज वाली Aggressive इलेक्ट्रिक SUV

Jeep Avenger EV: जीप की नई एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन का हुआ डेब्यू, जानें रेंज, मोटर और अन्य डिटेल

Tata की ग्राहकों से अपील

कंपनी ने अपने सभी ग्राहकों से अपील की है कि वे इस तरह की किसी घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ियों में कंपनी के अधिकृत वर्कशॉप से ही कंपोनेंट्स, एक्सेसरीज और स्पेयर पार्ट लगवाएं।

नई नई टेक्नोलॉजी लगातार आ रही

कंपनी ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे किसी भी तरह के काम के लिए अपनी गाड़ी को केवल आधिकारिक सर्विस सेंटर्स से ही ठीक करवाएं। इलेक्ट्रिक और ICE दोनों ही तरह की गाड़ियों में ट्रेंड मैकेनिक की जरूरत होती है, जिसे अनधिकृत वर्कशॉप में नहीं किया जा सकता है। इससे नुकसान होने की संभावना रहती है। कंपनी ने यह भी बताया कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में नए-नए प्रयोग हो रहे हैं, इसलिए ग्राहकों को सतर्क रहना चाहिए।

Tata Nexon EV Fire की यह दूसरी घटना

कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार में आग लगने की यह दूसरी घटना है। पिछले साल जून 2022 में भी एक नेक्सन इलेक्ट्रिक कार में आग लगने की घटना हुई थी, जिसे कंपनी ने वन ऑफ बताया था। ग्राहकों को सलाह दी जा रही है कि वे अपनी इलेक्ट्रिक कार को अधिकृत सर्विस सेंटर में ही देखभाल करवाएं और इस तरह की घटनाओं से बचें।

Leave a Reply