You are currently viewing Volkswagen Electric Cars: फॉक्सवैगन 3 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है , टिगुआन ईवी आएगी सबसे पहले
Volkswagen

Volkswagen Electric Cars: फॉक्सवैगन 3 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है , टिगुआन ईवी आएगी सबसे पहले

Volkswagen, जर्मनी की एक वाहन निर्माता कंपनी है जो अगले कुछ सालों में अपनी अपडेटेड आईडी मॉडल प्लान के तहत तीन नई इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजार में लाने की योजना बना रही है। कंपनी टिगुआन एसयूवी, ट्रिनिटी ईवी और छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन बनाने वाली है। फॉक्सवैगन टिगुआन ईवी 2025 में लॉन्च किया जाएगा, इसके बाद 2026 में छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी और 2028 में ट्रिनिटी इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च होगी। ये एसयूवी कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहनों में नई पहल होंगी।

Volkswagen Tiguan EV

Volkswagen Tiguan EV में फॉक्सवैगन ID 4 और ID 5 से अधिक क्लासिक डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी फोर-व्हील ड्राइव और रियर-व्हील ड्राइव दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा। इसे कंपनी के नए MEB+ प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा। इसमें नई बैटरी तकनीक और ऑटोनॉमस क्षमताओं के साथ 700km तक की हाई रेंज देखने को मिलेगी। इस आर्किटेक्चर पर भविष्य में 175-200kW की चार्जिंग स्पीड के साथ कारों को जल्द चार्ज करने में मदद मिलेगी। कंपनी 2026 तक 10 नई फॉक्सवैगन इलेक्ट्रिक कारों के लिए अपने MEB+ प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगी।

ये भी पढ़े:- Yakuza Mini Electric Car : India में लॉन्च हुई दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार,मिलेगी स्कूटर के भाव में

Electric scooter VS Petrol Scooter | इलेक्ट्रिक लें या पेट्रोल स्कूटर, पहले समझ लें दोनों का गणित, नहीं तो बहुत पछताना पड़ेगा।

Volkswagen Small EV

फॉक्सवैगन एक नए इलेक्ट्रिक SUV का निर्माण करने में लगी है, जो ग्लोबल मार्केट में फॉक्सवैगन टी- क्रॉस के साथ बेचा जाएगा। इस मॉडल का नाम फॉक्सवैगन आईडी 2X हो सकता है। इसमें कंपनी के स्मॉल EV डेरेक रेली कुपरा के अर्बन रिबेल कॉन्सेप्ट के साथ कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स शामिल हो सकते हैं। यह कंपनी की आईडी एसयूवी फैमिली का सबसे किफायती मॉडल होगा। इसे बार्सिलोना के पास कंपनी के नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में निर्मित किया जाएगा। यह छोटे MEB आर्किटेक्चर पर बनाई जाएगी। इसमें 38 kWh और 56 kWh के बैटरी पैक के आप्शन होंगे, जिससे इसमें 290 km से 418 km तक की रेंज हो सकती है।

volkswagen Trinity EV

ट्रिनिटी ईवी एसयूवी फॉक्सवैगन का एक प्रीमियम क्रॉसओवर होगी जिसे फॉक्सवैगन के जर्मनी स्थित ब्राउनश्वेग आरएंडडी सेंटर में बनाया जाएगा। यह कंपनी के नए इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी टिगुआन और टौरेग के बीच आएगी। इस कार को रियर व्हील ड्राइव या ड्यूल मोटर ड्राइवट्रेन के साथ उतारा जा सकता है। फॉक्सवैगन के स्केलेबल सिस्टम प्लेटफॉर्म पर नई volkswagen Trinity EV एसयूवी को डिजाइन किया जाएगा। यह फॉक्सवैगन की सबसे महंगी और एडवांस इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी।

HOME PAGE यहाँ क्लिक करे
TELEGRAM GROUP यहाँ क्लिक करे
INSTAGRAM यहाँ क्लिक करे
FACEBOOK PAGE यहाँ क्लिक करे
LINKDIN यहाँ क्लिक करे
YOUTUBE यहाँ क्लिक करे

मुकाबला किससे होगा

Volkswagen Tiguan EV भारत में हुंडई क्रेटा ईवी को टक्कर दे सकती है, जो अगले साल तक भारत में आ सकती है। कंपनी भारत में इसकी टेस्टिंग कर रही है और इसे क्रेटा फेसलिफ्ट वाले डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Leave a Reply